यात्री को बचाने RPF जवान ने जो किया वो काबिल-ए-तारीफ है, देखिये CCTV


 

 

जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’ जी हाँ ये कहावत एमपी के इटारसी में एक शख्स के लिए सही साबित हुई है। दरअसल इटारसी रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक यात्री का बैलेंस बिगड़ा और पलक झपकते ही वो प्लेटफॉर्म पर आ गिरा। वो ट्रेन की चपेट में आने ही वाला था की तभी RPF जवान देवदूत बनकर आ गया और उसे हाथों का सहारा देकर यात्री को संभालकर ट्रेन के अंदर किया। इस दौरान एक बहुत बड़ी घटना होने से टल गई अगर ज़रा भी देर हो जताई तो कुछ भी हो सकता था। लेकिन RPF जवान ने उसे पहल ही बचा लिया। इस पूरी घटना का हैरान कर देने वाला CCTV फुटेज भी सामने आया है। जिसेसे हादसे का अंदाजा लगाया जा सकता है।
मिली जानकारी के मुताबिक कन्याकुमारी-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस प्लेटफार्म एक से रवाना हो रही थी। इस दौरान यहां सुरक्षा के लिए तैनात आरपीएफ जवान हरप्रताप परमार की नज़र एक शख्स पर पड़ी। उसने देखा कि कोच के एक गेट पर लटका यात्री घिसटता हुआ जा रहा है। हरप्रताप परमार ने बिना देर किये हुए घिसट रहे यात्री को सहारा दिया और ट्रेन में अंदर चढ़ाकर उसकी जान बचा ली।


By - sagartvnews

20-Sep-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.