सागर/बंडा के किसान को नहीं बचाया जा सका विधायक ने पीड़ित परिवार को दिलाई मदद || SAGAR TV NEWS ||


 

बीते दिनों सागर जिले के बंडा थाने में एक किसान ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया था। जिसे इलाज के लिए सागर के बाद भोपाल में भर्ती किया गया था जहां इलाज के दौरान शीतल रजक की जान चली गयी है। जिसकी जानकारी बंडा पहुंचतेे ही प्रशासनिक अमला सतर्क हो गया। वहीं बंडा विधायक जो शुक्रवार को किसी प्रकरण को लेकर बंडा एसडीएम को ज्ञापन देन वाले थे उसे स्थगित कर पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। एहतियात तौर पर आसपास केे इलाके का पुलिस बल भी बंडा पहुंचा। शाम के समय बंडा एसडीएम, तहसीलदार चौका गांव पहुंचे। मृतक किसान शीतल रजक की के परिवार के संबंध में विधायक तरवर लोधी ने परिवार की मांगों के संबंध में सागर कलेक्टर को अवगत कराया। तत्काल ही 5 हजार रूपये अंत्येष्टि निधि स्वीकृत की गई। तो 1 लाख रुपये रेड क्रॉस की तरफ से स्वीकृत किये गए। परिवार सहायता राशि 20 हज़ार रुपये। और मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद के लिए प्रकरण भेजा जाएगा। इसके बाद किसान का अंतिम संस्कार किया गया।
गौरतलब है की शंकर बीज भंडार से किसान ने ली दवाई से फसल नष्ट हो गई थी। जिसकी शिकायत लेकर किसान पुलिस थाने पहुंचा। चौका भेड़ा निवासी शीतल रजक का आरोप था कि उसने बरा चौराहा स्थित शंकर बीज भंडार से फसल में डालने कीटनाशक दवाई खरीदकर करीब दस एकड़ में सोयाबीन की फसल में दवा डाली थी। लेकिन सारी फसल नष्ट हो गयी। पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया था। इसके अगले दिन उसने थाने में आग लगा ली थी। और अब शीतल रजक ने दम तोड़ दिया।


By - Ravi Sen banda sagar

12-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.