श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट दिखाएगा मंदिर निर्माण:दो घंटे मीडिया कवरेज की छूट जानिए क्या है वजह


 


श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे मीडिया को राम मंदिर निर्माण स्थल पर बुलाया है मीडिया के लोग अपने कैमरामैन के साथ रंग महल बैरियर या ट्रस्ट कार्यालय पहुंच कर निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में जान सकते हैं। मीडिया के सहयोग के लिए विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा रंग महल बैरियर पर खुद मौजूद रहेंगे।पीएम नरेंद्र मोदी ने २ साल पहले यानि 5 अगस्त 2020 को ही अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया था। तब से राम मंदिर का निर्माण दिन-रात चल रहा है। निर्माण कार्य एलएंडटी और टीसीएस मिलकर कर रहे हैं।मीडिया को बालने के पीछे ट्रस्ट की मंशा मंदिर निर्माण को लेके जकिये गए प्रयासो की हकीकत सामने लाना हे इस समय रामलला के दर्शन के लिए सुबह सात बजे से 12 बजे तक और दोपहर दो बजे से सात बजे तक कुल 10 घंटे का समय तय किया गया है। दर्शन अवधि में दोनों बेला में 1-1 घंटे की बढ़ोतरी 3 अगस्त से की गई है, जो 12 अगस्त तक लागू रहेगी। इससे पहले मीडिया को मंदिर निर्माण दिखाने के लिए एक जून को बुलाया गया था। इस समय मंदिर के गर्भगृह, प्लिंथ और रिटेनिंग वॉल का निर्माण तेजी के साथ चल रहा है। इसे देखने के लिए मीडिया को दोपहर दो बजे तक का समय दिया गया है।”


By - sagartvnews

04-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.