सागर में भाजपा के टॉप 5 पार्षद जिन्होंने सबसे अधिक वोट प्रतिशत से की जीत दर्ज || SAGAR TV NEWS ||


 

नगरीय निकाय चुनाव में सागर नगर निगम में भाजपा की आंधी चली जिससे परिषद में भारतीय जनता पार्टी के 48 में से 40 पार्षद चुनकर आए हैं, कांग्रेस 7 पर सिमट गई है, तो एक निर्दलीय ने जीत हासिल की, अब हम आपको सागर नगर निगम में सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत के साथ जीते टॉप फाइव पार्षदों के बारे में बता रहे हैं इसमें वार्ड नंबर 47 बाघराज वार्ड के राजकुमार पटेल नंबर 1 पर हैं, राजकुमार को कुल 4606 वोट में से 2957 मत प्राप्त हुए है इसमें कांग्रेस की मीना पवन पटेल को 911 वोट ही मिले, निकटतम प्रतिद्वंदी से जीत का अंतर् 2046 है जिसमे राजकुमार की जीत प्रतिशत 44.42 है, जो इन्हे नंबर 1 बनाता है।

दूसरे नंबर पर भगवान गंज वार्ड की अनीता रामू ठेकेदार हैं, अनीता को कुल 1946 वोट में से 1303 मत हासिल हुए है यहां से बीएसपी की लक्ष्मी राजू चौधरी को 485 वोट ही मिल सकें, निकटतम प्रतिद्वंदी से जीत का अंतर् 818 मत है, इस वार्ड में अनीता की जीत का प्रतिशत 42.03 है, जो उन्हें नंबर 2 बनता है  वही इस वार्ड से कांग्रेस की बबिता वीरेंद्र अहिरवार 140 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रही  

तीसरे नंबर पर बरियाघाट वार्ड की नव निर्वाचित पार्षद वैदेही शरद पुरोहित, वैदेही शरद पुरोहित ने कुल 1596 मतों में से 1023 वोट लेकर विजयी हुई हैं, यहां से कांग्रेस प्रत्याशी 369 वोट पर ही सिमट गई, वैदेही पुरोहित ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 654 वोट से जीत दर्ज की है, वैदेही शरद पुरोहित की जीत का परसेंटेज 40.97% है । इस तरह से वैदेही पुरोहित ने टॉप 3 में काबिज है,

वही चौथे नंबर पर रविशंकर वार्ड 32 के सूरज घोषी को जिन्हे कुल 2493 में से 1483 कुल मत प्राप्त हुए हैं, कांग्रेस के महेंद्र दुबे 471 मत ही हासिल कर पाएं, सूरज घोषी 1013 वोट से चुनाव जीते है, सूरज की जीत का प्रतिशत 40.59 है। जिसकी वजह से वह चौथे नंबर पर है।

पांचवे नंबर पर विनोद तिवारी है जिन्हे भगत सिंह वार्ड से 3751 वोट में से 2551 मत मिले हैं इस वार्ड में कांग्रेस के शौकत अली को 1099 वोट मिले है, विनोद तिवारी की जीत का अंतर् 1448 हैं तो जीत का प्रतिशत 38.70 हैं । इनकी ये जीत से वह नंबर 5 पर है।


By - sagar tv news

21-Jul-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.