मिलिए इस शख्स से, जिनका मास्क से लेकर चश्मा और जूते तक सबकुछ सोने का


 

 

सोने के प्रति दीवानापन तो आपने कई लोगों में देखा होगा, लेकिन आज हम को मिलवाने जा रहे हैं कानपुर के ऐसे गूगल गोल्डन बाबा (Google Golden Baba) से जो न सिर्फ बप्पी लहरी से ज्यादा सोना पहनते हैं बल्कि गोल्डन मास्क लगाकर ही कोरोना से अपना बचाव भी करते हैं. आप उन्हें देखकर कह सकते हैं कि वह सोने की चलती फिरती दुकान हैं. दरअसल उत्तरप्रदेश के कानपुर के काकादेव में रहने वाले मनोज सेंगर ‘मनोजानंद बाबा’ के साथ गूगल गोल्डन बाबा के नाम से जाने जाते हैं. वह सोने के प्रति अपने लगाव के कारण हमेशा चर्चा में बने रहते हैं.गूगल गोल्डन बाबा ने बताया कि वह क्षत्रिय हैं और क्षत्रिय पुराने समय से सोना पहनते चले आ रहे हैं. मैंने भी अपने पूर्वजों की तरह सोना धारण किया है. गूगल गोल्डन बाबा लगभग 4 किलो सोना हमेशा पहन कर रखते हैं. इसमें 261 ग्राम का शंख,101 ग्राम का मास्क, शिव कवच, दुर्गा जी की आकृति, मछली आदि कई मालाएं शामिल हैं. इसके अलावा वह सोने के लड्डू गोपाल लेकर हमेशा अपने साथ चलते हैं. इससे पहले उन्होंने अपनी रिवाल्वर के लिए भी सोने का एक कवर बनवा रखा था जो चर्चा का विषय बना रहा था. इतना ही नहीं वे 4.5 किलो चांदी से बने जूते भी पहन कर चलते हैं. उनका दावा है कि इतने भारी जूते पहनकर कोई नहीं चल सकता है.गूगल गोल्डन बाबा का सोने के प्रति यह प्रेम कई बार उनके लिए मुसीबत भी साबित हुआ है. उनके ऊपर कई बार हमले हो चुके हैं और उन्हें कई बार धमकी भी मिल चुकी है, जिस कारण उन्हें काफी समस्या का सामना भी करना पड़ता है. वह हमेशा सोना पहन कर चलते हैं, इसलिए अपराधियों और बदमाशों के निशाने पर वह हमेशा बने रहते हैं.
गूगल गोल्डन बाबा ने बताया कि अब वह जल्द ही वह बनकर तैयार होने वाला सोने का कवच धारण करेंगे. हालांकि कवच के लिए उन्‍होंने पूजा पाठ कराने का फैसला किया है.


By - sagartvnews

25-Jun-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.