बहू से गुस्साए ससुर ने पुलिस के साथ किया ऐसा पत्नी, बेटे-बहू को भी बंधक बनाया जानिए क्यों


 

 


बहू से विवाद के बाद गुस्साए ससुर ने 3 घंटे तक उपद्रव किया. 300 रुपए को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग ने पत्नी, बेटे-बहू को कमरे में बंद कर दिया. उनको आग लगाकर फूंकने की धमकी दी. घबराई बहू ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. घरेलू विवाद समझकर एक दरोगा और कुछ सिपाही जीप से बुजुर्ग के घर पहुंच गए.पुलिस को देखकर बुजुर्ग और बौखला गया. उसने छत पर चढ़कर अपनी लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. छर्रे लगने से दरोगा और दो सिपाही जख्मी हो गए. 3 घंटे बाद डीसीपी , एसीपी , एडीसीपी और छह थाने की फोर्स ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले.यूपी के कानपुर में श्यामनगर के सी-ब्लॉक के रहने वाले आरके दुबे (60) शेयर मार्केट का काम करते हैं. वह घर में अपनी पत्नी किरन दुबे, बड़े बेटे सिद्धार्थ, बहू भावना और दिव्यांग बेटी चांदनी के साथ रहते हैं. उनका छोटा बेटा राहुल और बहू जयश्री अलग रहती हैं. आरके दुबे का रविवार दोपहर करीब 12 बजे बहू भावना से किसी बात पर विवाद हो गया. इसके बाद बुजुर्ग आपा खा बैठे. उन्होंने बीच-बचाव करने आई पत्नी, बहू और बेटे को एक कमरे में बंद कर दिया. चिल्लाते हुए कहा कि आग लगाकर पूरा घर फूंक दूंगा.कमरे में बंद बहू भवना ने तुरंत पुलिस को कॉल किया। कहा- बचा लीजिए, नहीं तो ससुर मार डालेंगे। चकेरी पुलिस ने तुरंत सीनियर अफसरों को पुलिस पर फायरिंग की सूचना दी. डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार, एसीपी मृगांक शेखर पाठक और एडीसीपी राहुल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद भी बुजुर्ग आरके दुबे नहीं थमे और जो पुलिस वाला सामने दिखा उस पर सीधे फायर करते रहे.दुबे ने पुलिस पर करीब 3 घंटे में 40 से 45 राउंड फायरिंग की. डीसीपी ईस्ट ने लाउडस्पीकर की मदद से बात करके बुजुर्ग को समझाने की कोशिश की. बुजुर्ग ने डीसीपी से कहा, "दरोगा मेरे घर कैसे आ गया. जब तक इसे सस्पेंड नहीं किया जाएगा फायरिंग चालू रहेगी." इसके बाद डीसीपी ने बुजुर्ग को दिखाने के लिए टाइप किया हुआ सस्पेंशन लेटर मंगवाया. बुजुर्ग के नंबर पर व्हाट्सएप पर भेजा. तब जाकर बुजुर्ग ने फायरिंग बंद की. इसके बाद पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया.पुलिस ने आरके दुबे को हिरासत में लेने के बाद उसकी लाइसेंसी डबल बैरल बंदूक को कब्जे में लिया. जांच की तो छत पर करीब 45 खोखे मिले और 60 से ज्यादा जिंदा कारतूस मिले. बेटे और बहू ने बताया कि आरके दुबे के पास एक रिवॉल्वर भी है. पुलिस ने पूरा घर खंगाल डाला लेकिन रिवॉल्वर नहीं मिली. पुलिस अब रिवॉल्वर भी बरामद करने का प्रयास कर रही है


By - sagartvnews

21-Jun-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.