सोशल मीडिया पर छाई बीटीसी चाय वाली लड़की , सुबह दी परीक्षा, शाम को संभाली चाय की दुकान


 

 


जेंडर वाइज वर्क होता ही नहीं। जो काम लड़के कर सकते हैं लड़कियां भी बखूबी कर सकती हैं।ये सबित कर दिखाया है अलीगंज में रहने वाली सृष्टि वर्मा चाय बेचकर ट्विटर, इंस्टाग्राम, यू ट्यूब पर इस काम को लेकर सुर्खियों में है।सृष्टि वर्मा ने 2017 में मैथ्स व फिजिक्स में बीएससी के बाद 2019 में बीटीसी उत्तीर्ण की। सीटेट की प्राइमरी व जूनियर लेवल की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकी है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। वह अपने निवास स्थान पर बीटीसी चायवाली के नाम से स्टॉल लगाकर महिला सशक्तीकरण की मिशाल बनी हुई है।अप्रैल के प्रथम सप्ताह में उसने इसकी शुरूआत की और दो महीने में ही सोशल मीडिया पर वह चर्चा का विषय बन गई है। चाय-काफी के साथ फास्ट फूड के कुछ व्यंजन भी बनाती है। दूसरे जिलों से भी लोग उसके स्टॉल पर आ रहे हैं।सृष्टि ने बताया कि पिता स्वर्गीय वासुदेव प्रसाद वर्मा बाराबंकी बिटरिया स्थित कॉलेज में लेक्चरार थे। 2001 में उनका निधन हो गया। मां आशा वर्मा 2015 में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से शिक्षिका पद से सेवानिवृत्त हैं। एक बड़ा भाई जिसका विकास असामान्य है। सृष्टि कहती है कि आय का ऐसा साधन खड़ा करना चाहती हूं जो मेरे पीठ पीछे परिवार का सहारा बन सके।उसके काम को लेकर कई लोग तरह-तरह के सवाल करते हैं। इस पर सृष्टि कहती हैं कि यह निर्णय सोच-समझकर स्वाभिमान के साथ लिया गया है।यहां लखनऊ में पहले इतने फास्ट फूड काउंटर नहीं होते थे। वहीं रेस्टोरेंट में ओपन एरिया नहीं होते। लोग अपने आसपास हो रही चीजों के बारे में जानना चाहते हैं। तब मैंने तय किया कि चाय का स्टॉल लगाऊंगी। इसी साल अप्रैल में इसकी शुरुआत की।
स्टॉल का नाम बीटीसी चायवाली रखे जाने पर कहती हैं कि हर कोई नाम को लेकर मजाक बनाता है। तो सोचा नाम ऐसा हो जो चर्चा में हो। वह सुबह व शाम से रात तक स्टॉल चलाती हैं। दिन में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करती हैं।वह कहती हे शादी के लिए घरवाले प्रेशर तो बनाते ही हैं। पर मैं इन्कार करती हूं। मेरे इस फैसले में मां मेरे साथ है। मां कहती हैं पहले कुछ कर लो। अपनी पहचान बनाओ। मां के इसी सपोर्ट से आज मैं यहां पहुंची हूं।लोग कहते हैं कि लड़के इसके दोस्त हैं। इसका चक्कर चल रहा है। लेकिन मुझे इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। ये लोगों का नजरिया है। लोग अपने घरों के भीतर झांक कर नहीं देखते। मैं अपने काम के प्रति फोकस्ड हूं।और मन लगाकर अपना काम कर रही हु


By - sagartvnews

15-Jun-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.