रेड लाइट क्रॉस करने से रोका तो विधायक की बेटी ने पुलिस से कहा ऐसा


 

बीजेपी के एक विधायक की बेटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक की बेटी पुलिस से जमकर बतमीजी और बहस करती दिख रही हे वह रेड लाइट सिग्नल तोड़ते हुए आगे बढ़ गई, जिसके बाद यह बवाल शुरू हो गया।दरशल कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली की बेटी रेणुका ने चालान काटने को लेकर जमकर हंगामा किया। सफेद बीएमडब्लू कार से रेड लाइट क्रॉस करने के बाद जब उसे ट्रैफिक पुलिस ने रोका तो वो पुलिस से ही उलझ गई और अपने पिता की धौंस दिखाने की कोशिश करने लगी। इस दौरान उसने कहा कि मैं अभी जाना चाहती हूं। कार मत पकड़ो। आप मुझ पर ओवरटेक करने का मामला नहीं डाल सकते। ये एक विधायक की गाड़ी है। हमने जल्दबाजी नहीं की है। मेरे पिता अरविंद लिंबावली हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उस पर 9,000 रुपए का जुर्माना पेडिंग था। लापरवाह ड्राइविंग को लेकर आज उस पर 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। इस दौरान उसने ट्रैफिक पुलिस के साथ घटना को रिकॉर्ड करने वाले लोकल रिपोर्टर और कैमरामैन के साथ भी दुर्व्यवहार किया। सूत्रों ने कहा कि उसने सीटबेल्ट भी नहीं पहनी हुई थी। बाद में इस घटना का सोशल मीडिया में वायरल हो गया।पुलिस ने विधायक की बेटी न सुनते हुए उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना ठोंक दिया। इसके बाद युवती ने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं इसलिए मुझे जाने दिया जाए। इसके बाद भी पुलिस नहीं मानी, जिसके बाद कार में बैठे उसके दोस्त ने जुर्माना भरा। पुलिस से बेटी की बहस की घटना का यह वीडियो वायरल होने के बाद कर्नाटक के बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली ने अपनी बेटी की ओर से माफी मांगी है। पिता ने कहा अगर मेरी बेटी के व्यवहार से किसी को कोई ठेस पहुंची है तो मैं उसके लिए माफी मागता हूं। आपको बता दें कि अरविंद लिंबावली बेंगलुरु के महादेवपुरा निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा विधायक हैं

 


By - sagartvnews

11-Jun-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.