Kedarnath में लैंड कर रहा था हेलिकॉप्टर, हिचकोले खाने लगा, पल भर को सांसें अटक गईं देखिये


 

 


उत्तराखंड में जारी चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। केदारनाथ धाम पर बाबा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्तों का तांता लगा हुआ है। कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद भक्तों के लिए यात्रा शुरू हुई है। ऐसे में केदारनाथ में भारी संख्या में लोग पहुंचे रहे हैं। इस बीच केदारनाथ हेलीपैड पर एक हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार बनते-बनते बचा गया। लैंडिंग करते वक्त प्राइवेट एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर अपना कंट्रोल खो चुका था, जिसके बाद विमान में सवार और बाहर खड़े लोगों की सांसें अटक गई, इस घटना का वीडियो अब सामने आया है।हेलीकॉप्टर लैंडिंग का यह वीडियो 31 मई का है, जिसमें केदारनाथ हेलीपैड पर उतरते समय एक निजी विमानन कंपनी का हेलीकॉप्टर अपना कंट्रोल अचानक खो गया था, हालांकि बाद में पायलट ने स्थिति को अपने नियंत्रण में किया और विमान को सुरक्षित लैंड करवाया। गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।हेलीकॉप्टर लैंडिंग के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे आसमान में उड़ रहा हेलीकॉप्टर धीरे-धीरे नीचे की ओर झुकता जा रहा है। लैंडिंग करते वक्त पायलट का हेलीकॉप्टर पर से काबू खोता हुआ नजर आ रहा है, हवा से जमीन की ओर बढ़ता हुआ हेलीकॉप्टर इस दौरान लहराता हुआ दिखाई दे रह है, हालांकि कुछ सेकंड बाद ही पायलट ने स्थिति संभाली और उसे सेफ्टी के साथ लैंड करवाया।वहीं इस वीडियो के सामने आने के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। वहीं इस मामले को DGCA ने गंभीरता से लिया है। डीजीसीए ने प्राइवेट हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों के लिए जारी ज्वाइंट एसओपी में सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है। जिसमें कहा गया है कि ऑपरेटर और जिम्मेदार संचालन कर्मियों के खिलाफ सख्त प्रवर्तन कार्रवाई शुरू की जाएगी। वहीं इनकी गतिविधियों पर सुरक्षा के मद्देनजर एक स्पॉट चेक की भी योजना बनाई गई है।


By - sagartvnews

07-Jun-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.