MP की राजनीति में BJP में मनमुटाव ! CM Shivraj से क्यों नाराज है Narotam Mishra? देखिए अब क्या किया!


 

 

MP की राजनीति में BJP में मनमुटाव ! CM Shivraj से क्यों नाराज है Narotam Mishra? देखिए अब क्या किया!

MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
आखिर ऐसा क्यों कर रहे है ?
क्यों है CM शिवराज नाराज?

मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ये सवाल हम इसलिए पूछ रहे है क्योकि सत्ता में वापसी के बाद से रह रह कर इन दोनों नेताओ के बीच की नाराजगी बाहर आ ही जाती है। एक बार फिर एक वीडियो सामने आया है जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सम्मान समारोह के बीच ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मंच से चले गए। ये वीडियो देखिये
ये तस्वीरें CM हाउस में हुए पिछड़ा वर्ग सम्मान समारोह की है। कार्यक्रम के अंत में जब CM का भाषण खत्म हुआ तो गृहमंत्री ने नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का हाथ पकड़ा और उन्हें CM के करीब कर चुपचाप जाने लगे। मंत्री रामखेलावन पटेल ने उन्हें रोका भी, लेकिन वे नहीं रुके। ...
इस वीडियो के सामने आते ही समर्थकों का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं। अन्य कार्यक्रम में देरी न हो जाए इसलिए वे जल्दी वहां से चले गए, वैसे भी तब कार्यक्रम का समापन ही होने वाला था। आइये इन नाराजगी की खबरों के बीचे की वजह जानने की कोशिश करते है
मध्यप्रदेश में बीजेपी की सत्ता में वापसी में नरोत्तम मिश्रा की बेहद एहम भूमिका रही उस वक़्त ऐसी भी खबरे रही की नरोत्तम मिश्रा सीएम बनाये जा सकते है लेकिन इसके बाद सीएम बने शिवराज सिंह चौहान और सरकार में नंबर दो बने नरोत्तम मिश्रा उन्हें गृहमंत्री बनाया गया। बस इसके बाद से ही दोनों के रिश्ते सही नहीं रहे। नरोत्तम मिश्रा ने इस दौरान अपनी फायर ब्रांड नेता की छबि बना शुरू की उन्होंने खुद को एक कट्टर हिन्दू के तौर पर कई बार प्रोजेक्ट किया। लेकिन सीएम शिवराज और उनके बीच सब कुछ सही नहीं है ऐसा भी बीच बीच में दिखाई देता रहा। करीब तीन महीने पहले भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में CM के कार्यक्रम में (शिवराज ने यहां पार्क का शुभारंभ किया था) अपने लिए मंच पर कुर्सी नहीं होने से गृहमंत्री नाराज दिखे थे। तब वह मंच के सामने ही कुर्सी लगाकर बैठ गए थे। उन्हें मनाकर मंच पर लाया गया था। इसके अलावा महीनेभर पहले नरोत्तम मिश्रा के मंत्री अरविंद भदौरिया को कुर्ता खींचकर बैठाने का वीडियो भी सामने आया था। तेंदूपत्ता संग्राहकों के सम्मेलन में जब CM शिवराज जैसे ही भाषण देने के लिए माइक की तरफ बढ़े, तो सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया उनके सम्मान में ताली बजाने के लिए खड़े हुए। तभी उनके बगल में बैठे गृहमंत्री ने पीछे से भदौरिया का कुर्ता खींचा और इशारा करके वापस बैठने के लिए कह दिया। भदौरिया तुरंत वापस बैठ गए।
दोनों नेताओ के बीच देखने से सब ठीक लगता है लेकिन जरुरी नहीं की हर बार जो दिखाई दे रहा हो वो वैसा ही हो। कहते है धुआं वही उठता है जहाँ आग होती है। खैर इन सब खबरों के सामने आने के बाद अक्सर एमपी में कई सियासी बदलाव होने की अटकलों को भी हवा मिल जाती है। अब देखना होगा एमपी सरकार के नंबर 1 और दो के बीच की जो खबरे सामने आती है उनपर आने वाले दिनों में विराम लगेगा या फिर ये हवा सियासी तूफान में बदल जाएगी


By - SARJU PATEL, STVN INDIA - SAGAR TV NEWS

24-May-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.