बंडा में 30 करोड़ की योजना से जल्द दूर होगा जलसंकट- प्रभारी मंत्री


 

 

सागर जिले के प्रभारी मंत्री ने शाहगढ़ पहुंचकर प्रभारी मंत्री ने लांच नदी परियोजना के साथ शाहगढ़ की नलजल योजना पूरा कराने का आश्वाशन दिया। हितग्राही लाभ वितरण कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री अरविन्द भदौरिया ने लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र सौंपे। प्रभारी मंत्री के आगमन पर भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कक्षा 12 वी में प्रदेश में 8 वे स्थान पर आई मुस्कान लोधी को प्रमाण पत्र दिया।
दरअसल हितग्राही लाभ वितरण कार्यक्रम मंगल भवन में आयोजित हुआ जिसमें सागर जिले के प्रभारी मंत्री अरविन्द भदौरिया मुख्य अतिथि के रूप में शाहगढ़ पहुंचे थे। जहाँ मंत्री ने नगर के लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र सौपे। वहीं एमडीएम योजना अंतर्गत सरकारी प्रथममिक और माध्यमिक स्कूल के छात्र छत्राओ को मूंग दाल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए।सागर के बंडा पहुंचे कैबिनेट मंत्री और सागर जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा की मध्यप्रदेश सरकार सभी के विकास के लिए कृत -संकल्पित है। बंडा के जल संकट के निराकरण के लिए 30 करोड़ रुपये शासन द्वारा स्वीकृत किए गए हैं। जिससे जल्द ही बंडा का पेयजल संकट ख़त्म होगा। प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया बंडा नगर परिषद में आयोजित नगरोदय अभियान के तहत कई हितग्राहियों को हित लाभ प्रदान करने पहुंचे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपे नेता मौजूद रहे। मंत्री ने बंडा की जरूरत के मुताबिक एक अतिरिक्त मंगल भवन बनाने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मंत्री बोले की हमारी बेटियों को सशक्त और लखपति बनाने लाड़ली लक्ष्मी योजना भाग -2 शुरू की गई है। मुख्यमंत्री द्वारा संबल योजना के माध्यम से कई सारे व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने सामाजिक न्याय विभाग से संबंधित कई कल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया।----


By - sagartvnews

18-May-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.