सागर-चर्चित राहुल केस का मास्टरमाइंड नागा महाराज बनकर दे रहा था पुलिस को चकमा,13 साल बाद पकड़ा


 

पुलिस ने एक बार फिर यह बता दिया है कि कानून के हाथ कितने लंबे होते है, दरअसल 13 सालो से भेस बदलकर अलग अलग प्रदेश में रहकर छुपने वाले अपहरण और हत्या के मास्टरमाइंड राजेंद्र सोनी और गोपालदास नागा महाराज को सागर पुलिस ने छतरपुर जिले से गिरफ्तार किया है आरोपी पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए धर्म की चादर ओढ़ कर लोगों और पुलिस की नजरों से बचा हुआ था आरोपी की तलाश में पुलिस जमाने भर की खाक छान रही थी, मामला 28 मार्च 2009 का है जब देवरी के पृथ्वी वार्ड निवासी व्यापारी 6 साल का बेटा राहुल घर से अचानक गायब हो गया था देखिए पूरी खबर

सागर के देवरी में आरोपी ने फिरौती के लालच में 6 साल के मासूम का पहले अपहरण किया फिर पत्थरों से कुचल कर उसकी हत्या कर दी थी मामला देवरी के नामचीन आड़त व्यापारी के पुत्र से जुड़ा हुआ था जिसके चलते फिरौती के लिए उसके अपहरण की आशंका परिजनों द्वारा जाहिर की गई थी पुलिस द्वारा उसकी तलाश की गई लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग सका घटना के 3 दिन बाद बच्चे का शव देवरी सहजपुर मार्ग पर सलैया की भटार पर इफको प्लांटेशन में पत्थरों से दबा हुआ पाया गया मामले में पुलिस ने धारा 302 201 120b 64 का इजाफा कर उसी मोहल्ले के निवासी नीलेश लोधी प्रेम नारायण पटेल शिव राम साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें आरोपियों द्वारा वारदात के मास्टरमाइंड राजेंद्र सोनी के साथ फिरौती के लालच के चलते मासूम राहुल के अपहरण और जगन हत्या की वारदात स्वीकार की इस दौरान घटना का मुख्य आरोपी फरार हो गया गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि घटना मास्टरमाइंड राजेंद्र सोनी द्वारा घर के बाहर खेल रहे राहुल को लालच देकर उठा लिया था वह बच्चे के पिता से फिरौती के रूप में ₹25000 वसूलना चाहता था लेकिन बाद में रात होने के चलते बालक को छुपाने की समस्या बनी फिर पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी थी
मासूम बच्चे की हत्यारे राजेश सोनी की जानकारी जैसे ही मृतक राहुल साहू के परिजनों और नगर के लोगों को लगी तो वह बस स्टैंड पर इकट्ठे हुए। और फिर जुलूस के रूप हत्यारे को फांसी देने की मांग को लेकर देवरी थाने पहुंचे जहाँ एसडीओपी पूजा शर्मा को एक ज्ञापन भी सौंपा


By - Saurabh Nagari deori

25-Apr-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.