CM शिवराज का नया अवतार बुलडोजर मामा शिवराज बोले-कानूज सजा देगा और बुलडोजर भी चलाएंगे SAGAR TV NEWS


 

 

CM शिवराज का नया अवतार बुलडोजर मामा शिवराज बोले-कानूज सजा देगा,लेकिन बुलडोजर भी चलेगा शिवराज बने

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिन्हे हारी हुई बाज़ी को जीतना भी आता है और अपने विरोधियों को अपने अंदाज़ में चुप करवाना भी। प्रदेश भर में मामा कहे जाने वाले शिवराज को कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिराकर सत्ता में आये दो साल पूरे हो गए है। हलाकि इन दो सालो में ऐसा को तीर नहीं मारा गया है जिस पर शिवराज सरकार अपनी पीठ खुद थपथपा सके और शायद यही वजह है की भाजपाई यूपी की तर्ज पर एमपी में शिवराज की छवि बुलडोजर सीएम के रूप में स्थापित कर सख्त शिवराज को प्रमोट कर रहे है। पहले पांव-पांव वाले भैया से मामा बने सीएम शिवराज की छवि अब बुलडोजर मामा के रूप में बनाई जा रही है। कांग्रेस से BJP में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थन मिलने के बाद हुए तख्तापलट से मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह चौहान के चौथे कार्यकाल के दो साल आज पूरे हो गए। आज ही दिन 23 मार्च को शिवराज ने चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। यूपी में सीएम योगी की तर्ज पर एमपी में शिवराज को बुलडोजर मामा के रूप में प्रमोट किया जा रहा है। और इसी वजह से CM शिवराज का जोरदार स्वागत एक अनोखे और नए अवतार बुलडोजर मामा के तौर पर किया गया। विधायक रामेश्वर शर्मा ने मालवीय नगर स्थित अपने बंगले पर बुलडोजर की एक लंबी लाइन खड़ी कर दी। यहां शिवराज पहुंचे तो उनका गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जो बेटी, मां, बहनों की तरफ गलत नजर उठाता है, उसके लिए सामान्य सजा पर्याप्त नहीं है। जमानत हुई और फिर आ गए, अब हम ऐसा सबक सिखाएंगे कि अपराधी कांप जाएंगे। कानून सजा देगा, लेकिन बुलडोजर भी चलेगा। शिवराज का ये स्वागत 2023 में होने वाले चुनावो की भूमिका के रूप में देखा जा सकता है। जिसकी पटकथा उनके 2 साल के इस कार्यकाल के पुरे होने पर लिखी जा रही है। दरसअल आज की तारिख में शिवराज सरकार के पास ऐसा कुछ खास नहीं है जिसको लेकर जनता के बीच इन दो सालो की उपलब्धि दिखाई जा सके। एमपी में कमलनाथ की 13 महीनो की सरकार को छोड़ दिया जाये तो 17 सालो से बीजेपी की ही सरकार है। ऐसे में प्रदेश में गुण्डा गर्दी के खिलाफ अगर मामा ने बुलडोजर चलाई तो इसका उल्टा प्रभाव ही पड़ता क्योकि इतने सालो में अगर शिवराज गुड्डा राज खत्म नहीं कर पाए तो फिर कितना और वक़्त लेंगे इसे ख़त्म करने में। शिवराज सरकार ने पिछले दिनों गुण्डो के अवैध निर्माणों को तोड़ने का कदम उठाया था जिस पर विपक्ष ने सवाल खड़े करते हुए कहा था की जब ये अवैध निर्माण गुड्डे कर रहे थे तब शिवराज सरकार क्या कर रही थी खैर शिवराज समझदार है वो जानते है की किस तरह जनता को अपनी ओर आकर्षित करना है उन्होंने बुलडोजर मामा वाली अपनी इस बन रही एमजे को खुद हवा दे दी है और इसे उन अपराधियों पर फोकस किया है जो प्रदेश में बेटी, मां, बहनों पर गलत नजर रखते है या उन से जुड़े अपराध करते है। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा की आने वाले डेड साल के बचे कार्यकाल में शिवराज अपनी नरम दिल मामा की इमेज से बुलडोजर मामा की इमेज लोगो के बीच लोकप्रिय कर पाते है।


By - SARJU PATEL, STVN INDIA - SAGAR TV NEWS

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.