सागर आबकारी विभाग ने जबरदस्ती की कार्यवाई CCTV आया सामने ! || STVN INDIA ||


 

 

सागर आबकारी विभाग ने जबरदस्ती की कार्यवाई CCTV आया सामने ! || STVN INDIA ||

सागर जिले की आबकारी विभाग की कार्यवाही पर उमरारी गांव के एक ढाबा संचालक ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ढाबा संचालक वीरेंद्र कुमार लोधी का आरोप है कि उनके ढाबे पर दबिश देने वाली आबकारी की टीम ने फ़िल्मी स्टाईल में खुद के वाहन से शराब निकालकर उसके ढाबे पर रखी और फिर जबरदस्ती दस्तखत करवा लिए। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी उसने मीडिया को जारी किया है। इसके साथ उसने एक अन्य वीडियो भी दिया है। जिसमें उसने सारे घटना क्रम को लेकर जानकारी दी, कि कैसे टीम आई थी कहां पर गाड़ी रखी थी फिर गाड़ी से निकालकर शराब रखी और क्या-क्या किया। वहीँ इस कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे, रामाश्रय चतुर्वेदी ने फोन पर बात करते हुए सागर टी व्ही न्यूज़ को बताया कि उसको लग रहा है कि कहीं कुछ गलत हुआ है तो कोर्ट में केस लड़ सकता है। और अपनी बात मजिस्ट्रेट के सामने रख सकता है। सैंकड़ों जगह कारवाई करता हूँ उससे क्या बुराई जो ऐसा करूँगा। आपको बता दें की नेशनल हाईवे 44 पर स्थित उमरारी गांव जो सुरखी से करीब 5 किलोमीटर आगे है। यहां पर वीरू ड्राइवर नाम से एक ढाबा चलता है। जहां पर रविवार की दोपहर आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दी थी। अब देखना होगा इस मामले में आला अधिकारी क्या कोई जांच करते है या फिर न्याय को एक बार फिर लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी।


By - SARJU PATEL, STVN INDIA - SAGAR TV NEWS

20-Mar-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.