सागर-तेल गोदाम में घंटों लगी रही आग को बुझाने खुद डटे रहे एसपी तरुण नायक || STVN INDIA ||


 

सागर शहर के तिलकगंज इलाके में झूला तिराहे पर स्थित तीन मंजिला तेल गोदाम में भीषण आग लग गई थी। पिछले 8 घंटे से प्रशासन आग को बुझाने में जुटा हुआ है। पूरे जिले भर की फायर बिग्रेड आग बुझाने में लगी हुई थी। तकरीबन 50 से ज्यादा दमकलों की मदद से आग को बुझाया जा रहा था। यही नहीं कलेक्टर एसपी समेत पूरा प्रशासन मौके पर मौजूद रहा। जहाँ एसपी ने खुद मोर्चा सँभालते हुए पूरी ताकत झोंक दी।
आगजनी की इस घटना का ड्रोन कैमरे का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा रहा है की जिस गोदाम में आग लगी हुई है उसके कुछ ही दूरी पर एक लकड़ी का टाल भी मौजूद है। आग बढ़ने की आशंका के चलते यहाँ रखी लकड़ियों को तत्काल जेसीबी की मदद से हटाया गया। ड्रोन वीडियो में दिखायी दे रहा है की साहस और सूझबूझ से बड़ी घटना को टाला गया। आग पर काबू पाने में जिले के सभी फायर कर्मी और पुलिस बल का सराहनीय काम रहा।

बताया गया की शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी जो कुछ ही देर में भयंकर फैल गई साथ ही लपटें बेकाबू हो गईं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया। बढ़ती आग को देख नगर निगम सागर, मकरोनिया नगर पालिका की फायर ब्रिगेड के अलावा बीना, आगासौद, बिलहरा, बंडा, सुरखी और सेना की गाड़ियां बुलाई गई।
तीन मंजिला तेल गोदाम में बढ़ती भीषण आग को देखते हुए आसपास के इलाके में हड़कंप मचा हुआ था। जिससे आसपास के मकान खाली करा लिए गए थे।

एसपी तरुण नायक ने खुद आग पर काबू पाने के लिए फायर पंप से पानी का छिड़काव किया, उन्होंने बताया कि पूरा प्रशासन इसमें लगा हुआ है। और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्यवाई की जायेगी।


By - Sagar tv news

16-Mar-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.