कुण्डलपुर में आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मंत्री सकलेचा बोली ये बड़ी बात


 

 


दमोह कुण्डलपुर में आयोजित होने जा रहे पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार शाम को मध्य प्रदेश के मंत्री और आयोजन प्रभारी ओमप्रकाश सकलेचा कुण्डलपुर पहुंचे। उनके साथ पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह, बड़ा मलहरा विधायक प्रदुम सिंह भी शामिल थे।मंत्री सकलेचा ने इस दौरान कहा कि उन्होंने सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली है। पानी सप्लाई की पाइपलाइन का काम रात तक पूरा हो जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए यहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आयोजन के लिए समाज का एक बहुत बड़ा अंग सुरक्षा के लिहाज से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि एक व्यवस्था में परिवर्तन चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने कहा है। आज जब वह यहां पर पहुंचे तो उनके वाहन को वीआईपी एंट्री देकर कार्यालय तक लाया गया। अब वह चाहते हैं कि इस धार्मिक आयोजन में आने वाला हर व्यक्ति समाज का अंग बनकर यहां पहुंचे। यहां पर कोई भी वीआईपी ना रहे, इसलिए बुधवार से सभी के वाहन मुख्य गेट के बाहर ही खड़े किए जाएं।


By - sagartvnews

16-Feb-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.