सागर में रेलवे अंडर ब्रिज की मिट्टी धंसने से दो अधिकारियों की जान,3 लोग घायल || STVN INDIA ||


 

सागर में रेलवे अंडर ब्रिज की मिट्टी धंसने से दो अधिकारियों की जान,3 लोग घायल || STVN INDIA ||

एमपी के सागर जिले में रेलवे अंडर ब्रिज की मिट्टी धंसने से एक खंड अभियंता और सेक्शन इंजीनियर की मौत हो गई । 3 लोग घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया । जानकारी मिलते ही रेलवे प्रबंधन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी । घटना जिले के खुरई देहात थाना क्षेत्र के सुमरेरी रेलवे फाटक के पास की है । जहां अंडर ब्रिज का कार्य चल रहा था । रात में करीब 9:30 बजे यहां से एक ट्रेन गुजरी और फिर मिट्टी धसक गई । जिसमें लोग दब गए । इसके बाद हड़कंप मच गया । सूचना पर रेलवे प्रबंधन के बड़े-बड़े अधिकारी पहुंचे । जिन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन कराया मिट्टी में दबे लोगों को बाहर निकाला फिर अस्पताल ले गए डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया और 3 लोग घायल हैं जिनमें एक की हालत गंभीर है और 2 को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है वहीं इसके बाद से इस रूट से निकलने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया था । खुरई एसडीओपी सुमित केरकेट्टा से मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में खंड अभियंता सुखराम अहिरवार और सेक्शन इंजीनियर आर एस मीणा की मौत हुई है आर एस मीणा माधवपुर राजस्थान के रहने वाले हैं वहीं सुखराम अहिरवार कटनी जिले के निवासी हैं । वहीं इस घटना को लेकर सागर कलेक्टर के सोशल मीडिया पेज पर जानकारी साझा करते हुए इस घटना में रेलवे के दो कर्मचारियों की मौत और 3 लोग घायल होने की पुष्टि की गई हैं ।


By - SARJU PATEL, STVN INDIA - SAGAR TV NEWS

12-Feb-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.