सागर- गांव वालों से गुंडागर्दी करने पर हुआ बदमाश का मर्डर, 5 आरोपी गिरफ्तार || SAGAR TV NEWS ||


 

सागर जिले के भानगढ़ थाना क्षेत्र में बदमाश ज्ञान सिंह यादव हत्याकांड का खुलासा कर दिया है । पांच आरोपियों ने पुरानी बुराई की वजह से इस घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया था, जिसमें मोटरसाइकिल पर जा रहे ज्ञान सिंह को आरोपियों ने लाठी-डंडे से हमला कर पटक दिया था फिर लोहे के एंगल और अन्य चीजों से हमला कर उसको मार दिया था यह घटना एक्सीडेंट लगे इसके लिए रोड पर लाश को उठा कर डाल दिया था साथ में मोटरसाइकिल भी रख दी थी ।
भानगढ़ पुलिस ने निरंजन लोधी, भगवान सिंह लोधी रामकिशोर लोधी, गंधर्व लोधी प्रेम सिंह लोधी को आरोपी बनाया है । मृतक ज्ञानसिंह पर हत्या समेत 15 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे।

बता दें कि 18 जनवरी को भानगढ़ थाना क्षेत्र के कंजिया गांव के पास लहूलुहान हालत में ज्ञान सिंह यादव का शव रोड पर डला मिला था चोट पर निशान होने की वजह से पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अंधे कत्ल की जांच शुरू की थी जिसमें संदेहियों को पकड़कर पूछताछ की ।

पूछतांछ में बताया कि हमारे गांव के बगल में रेंज की सरकारी जमीन है जिस पर गांव के लोग बरसों से खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते जा रहे थे कंजिया के ज्ञान सिंह यादव ने उस जमीन को अपने बाहुबल के दम पर छीन कर खेती किसानी करने लगा हमारे गांव के जानवर भी सरकारी जमीन पर चढ़ने नहीं जाने देता था जिससे हमारे परिवार के भरण-पोषण और जानवरों के चलाने में परेशानी आ रही थी इसी बात को लेकर योजना बनाई थी ।


By - Sagar tv news

21-Jan-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.