गरीबों को मिलने वाले राशन की हो रही कालाबाजारी लोग परेशान


 

 


दमोह जिले के हटा क्षेत्र के वनांचल में खाद्यान्न वितरण में हो रही कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर हटा एसडीएम कार्यालय पहुंचते हैं। लेकिन ठोस कार्यवाही न होने से इन राशन वितरण करने वालों के हौसले बुलंद हैं। मुख्यालय से करीब पचास किलोमीटर दूर निवास करने वाले चौरईया के ग्रामीण महीने में दूसरी बार शिकायत लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां तहसीलदार अनिल श्रीवास्तव को ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि राशन की दुकान इंदिरा गांधी स्वसहायता समूह की विक्रेता विनीता यादव है। जो कभी दुकान नहीं आती, उनकी जगह पर हटा से लकी खान और राजेश यादव खाद्यान्न वितरण करने महीने में एक बार ही आते है। विक्रेता ने अक्टूबर राशन 3 नबंवर को बांटा। जिसकी शिकायत 8 नबंवर को एसडीएम गगन बिसेन को की गई। शिकायत के बाद आनन फानन मे आधे अधूरे लोगों को वितरण किया गया वहीँ का वितरण 25 दिसंबर को किया गया। लेकिन दिसंबर का रेगुलर और प्रधानमंत्री वाला खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि दिसंबर का पूरा वितरण कराया जाए और स्वसहायता समूह को बदला जाए।--


By - sagartvnews

04-Jan-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.