गज़ब का पुलिस अफसर साइकिल के डंडे पर ससुराल से विदा कर ले आया दुल्हन को || STVN INDIA ||


 

 

गज़ब का पुलिस अफसर साइकिल के डंडे पर ससुराल से विदा कर ले आया दुल्हन को || STVN INDIA ||

 

आधुनिक दुनिया की चकाचौंध के बीच एक अनोखी पहल करते हुए निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर क्षेत्र में पदस्थ एसडीओपी संतोष पटेल ने मिसाल पेश की। उन्होंने पुरानी संस्कृति और रीति रिवाज को अपनाते हुए अपनी शादी पारंपरिक ढंग से की। शादी में पुरानी वेशभूषा के लिए खजरी के मोर मुकुट और पालकी बैठकर राज निकलवाना जैसी चीज शामिल हैं। विदाई के लिए डोली के साथ जाने के लिए साइकिल पर बैठकर विदा करवाना और गांव की सकरी सड़कों पर दुल्हन को साइकिल की डंडे पर आगे बिठाकर ले जाना आज के युग में एक आश्चर्य लगता है। की कोई आईपीएस अधिकारी इस पुरानी संस्कृति को अपनाकर भी शादी कर सकता है।

यह शादी देखकर चंदला गांव के लोग भी अचरज में पड़ गए की एसडीओपी साहब ने अपनी नवविवाहिता को साइकिल पर बैठा कर ले जा रहे है। और अपनी पुरानी संस्कृति को अपनाया है। आज के युग में लोग अपनी दुल्हनों की हेलीकॉप्टर, कार, अन्य तरीकों से विदाई करवाते है। लेकिन साईकिल पर गांव के लोगों ने पहली बार ये नज़ारा देखा।

सन्तोष पटेल ने अपनी शादी से चली आ रही वैवाहिक परंपराओं का पालन किया। सिर पर खजूर के पेड़ के पत्तों का मौर भारतीय परिधान में थे तो दुल्हन ने भी ठेट भारतीय सीधे पल्ले की चुनरी पहन रखी थी। पृथ्वीपुर में पदस्थ एसडीओपी संतोष पटेल जो मूल रूप से पन्ना जिले के अजयगढ़ के देव गांव के रहने वाले हैं। उनकी शादी 29 नवंबर को चंदला की गहरावन गांव में रोशनी से हुई थी।


By - SARJU PATEL, STVN INDIA - SAGAR TV NEWS

06-Dec-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.