शादी कराने के नाम पर दलालों ने कुंवारे व्यक्ति से ठग लिए 80 हजार रूपये


 

 


दमोह जिले के हटा में एक शख्स के साथ शादी के नाम पर ठगी किये जाने का मामला सामने आया। हटा के रनेह थाना के चंडी मुहल्ला में रहने वाले पीड़ित ने शादी के नाम पर दलालों और कुछ महिलाओ ने मिलकर 80 हजार की ठगी किए जाने की शिकायत हटा पुलिस थाने में की है। जहाँ पुलिस ने मामले को जाँच में लिया है। दलालों ने शादी के नाम पर महेश विश्वकर्मा से 80 हजार रूपये ठग लिए वहीँ जिस महिला से शादी की बात हुई है। वह उसके घर जाने से इंकार कर रही है।
रनेह गांव निवासी महेश विश्वकर्मा का कहना है। की उन्होंने शादी करने के लिए गाता कोड़िया के एक दलाल मुकेश पाठक से संपर्क किया था। जिसने पैसे लिए और उसकी शादी जबलपुर की एक महिला को हटा लाकर कराई थी। लेकिन जब गाता कोड़िया गांव का एक दलाल सहित लड़की की बहन और उसकी सहेली व्यक्ति से पैसे लेकर जबलपुर चले गए। जबलपुर के मदनमहल निवासी सरला सोनकर जिससे युवक की शादी हुई थी उसने महेश विश्वकर्मा के साथ घर जाने से इनकार कर दिया। और युवक की शिकायत करने हटा थाने पहुंच गई।
पीड़ित महेश ने इंसाफ की गुहार लगायी है तो महिला का कहना है की उसे पैसों में बेचा जा रहा है।
फ़िलहाल एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह ने इस पूरे मामले में जाँच की बात कही है।


By - sagartvnews

02-Dec-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.