MP में देश भर से आये किन्नरों का महा सम्मेलन सड़कों पर किया जोरदार डांस |


 

 

शादियों का सीजन शुरू हो गया है और हर जगह सड़कों पर बारात और उसमें नाचते बाराती दिख जाते हैं। लेकिन एमपी के कटनी की सड़कों पर कुछ अलग ही नजारा दिखाई दिया। को किसी बारात का नही है। बल्कि ये किन्नर समाज के गुरु पूजा जलसा जुलूस है। जिसमें डीजे और ढोल नगाड़ों की धुन पर किन्नरों की टोली उत्सव मनाकर नाच रहे हैं। दरअसल कटनी के माधवनगर क्षेत्र में अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन का आयोजन चल रहा है। जिसमें देशभर से हज़ारों की तादाद में किन्नर कटनी पहुंचे हैं। हालांकि सम्मेलन स्थल पर किसी और को जाने की इजाजत नहीं है। लेकिन चौदह नवम्बर से पच्चीस नवंबर तक चलने वाले महासम्मेलन में कलश यात्रा उत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत जुलूस के रूप में निकले किन्नर धार्मिक स्थानों में जाकर माथा टेकते है। किन्नरों का यह जुलूस जिसने भी देखा वो देखता ही रह गया। देश भर से पहुंचे एक से बढ़कर एक किन्नर की खूबसूरती और सौंदर्य का हर कोई कायल हो गया। सिर पर कलश लिए किन्नरों का यह नजारा किसी धार्मिक उत्सव से कम दिखाई नहीं देता। कटनी में देश की पहली किन्नर महापौर के रूप में कमला मौसी की ताजपोशी भी हो चुकी है। किन्नरों की उस्ताद कमला मौसी के नेतृत्व में किन्नरों के महा सम्मेलन का आयोजन रखा गया है।-


By - sagartvnews

24-Nov-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.