Sagar | Banda में हैंडपंप उगल रहा आग देखिये पूरी ख़बर || STVN INDIA ||


 

 

एमपी के सागर जिले के एक गांव में पानी निकालने वाले हैडपंप से अचानक आग निकलने लगी, हेडपंप से निकलती आग को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगने लगी, वही इस घटना के बाद गांव वालो में दहशत का माहौल है की कहीं कोई बड़ी घटना ना हो जाए, दरअसल बंडा ब्लाक के जगथर गांव में मंदिर के पास लगे हेड पंप से अचानक गैस का रिसाव होने लगा, ग्रामीणों ने माचिस जलाई तो उसमें आग लग गई, आग को बुझाया भी लेकिन उसमे से अभी भी गैस निकल रही है और गंध भी आ रही है, Dr Harisingh Gour University Sagar के भूगर्भ शास्त्री प्रोफेसर पी के Kathal ने ग्रामीणों को इससे दूर रहने की और आसपास आग ना जलाने की सलाह दी है, लापरवाही करने पर कोई बड़ी घटना भी हो सकती है, वही गैस निकलने का कारण उन्होंने जमीन के अंदर से बिंध्य शैल है उसमे कार्बन के कणो की अधिकता है, जो पानी के सम्पर्क में आने से ग्रेन के रूप में बदल कर ज्वलनशील गैस के रूप में निकलती है, बरसात के दिनों में गैस की तीव्रता थोड़ी जायदा बढ़ जाती है। मैं ग्रामीणों को सलाह देना चाहता हूं कि वे इस हेडपंप से दूर रहें और उसके आसपास कोई आग जलाने की कोशिश ना करें नहीं तो कोई बड़ी घटना हो सकती है


By - SAGAR TV NEWS

21-Jul-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.