बोझ नहीं वरदान बनीं 5 बेटियां: 3 एक साथ बनीं अफसर, 2 पहले हो चुकी हैं चयनित


राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के रावतसर की तीन सगी बहनों ने एक साथ आरएएस अफसर बनकर इतिहास रच दिया है. इन तीनों बहनों ने अपनी लगन से ये साबित कर दिया है कि.अगर अच्छी पर‍वरिश दी जाए तो बेट‍ियां बोझ नहीं वरदान साबित होती हैं. राजस्थान प्रशासनिक सेवा में तीनों ही बहनें एक साथ बैठी थीं और अब एक साथ पास भी हुई..इन तीनों ही बहनों ने एक साथ सरकारी स्कूल में पांचवीं तक पढ़ाई की थी. एक बहन मंजू का 2012 में राज्य प्रशासनिक सेवा में सहकारिता विभाग में चयन हुआ था जबकि सबसे पहली बहन रोमा का 2011 में हो चुका है. अब तीन और बहनें भी आरएएस बनी है. इन तीनों में अंशू ने OBC गर्ल्स में 31, रीतू ने 96 और सुमन ने98 वीं रैंक हासिल की है. कभी पांचों बहनें गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ीं फिर माता पिता ने.उसके बाद शहर जाकर प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई कराई.  आज आज हनुमानगढ़ जिले के एक छोटे से गांव की तीन बेटियों ने एक साथ आर एस बन कर माता पिता का सपना साकार किया है और पूरे देश को गौरवान्वित किया है सहारण का परिवार जब जयपुर से हनुमानगढ़ पहुंचेगा तो यहां उनका भव्य स्वागत भी किया जाएगा.  सबसे बड़ी बहन रोमा ने बताया कि उनके माता-पिता को भी समाज के काफी ताने सुनने को मिले थे कि बेटियों को इतना पढ़ा-लिखा कर क्या करेंगे लेकिन उन्होंने इस इस बात की परवाह नहीं की. उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से हमको पढ़ाया-लिखाया. हमने भी उनके सपने को साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और आज यह मुकाम हासिल.किया है.


By - sagar tv news

19-Jul-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.