Sagar के विकास में कभी नहीं होगी Budget की कमी मिलेगा एक नया सागर || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||


 

 

सागर के विकास में कभी भी पैसा आड़े नहीं आएगा वजट की कमी नहीं होगी। ये बात सागर में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एक कार्यक्रम दौरान कही। उन्होंने कहा की आगामी दो से तीन साल में एक अलग ही सागर लोगों को देखने मिलेगा। वहीँ लाखा बंजारा झील के बारे में कहा की सौ करोड़ रुपये इसे साफ़ करने पैसा मिला है समय लगेगा क्योंकि दिसम्बर में तालाब खाली हुआ और कोई जादू करके तो काम हो नहीं सकता की बारिश के पहले काम हो जाए ऐसा मुमकिन नहीं। ठेकेदार पर कार्यवाई भी कर देंगे एक आदेश ही जारी करना है लेकिन होगा ये की ठेकदार कोर्ट जायेगा स्टे मिल जायेगा और काम रुक जाएगा। जब साल दो साल बाद काम शुरू होगा तो वजट बहुत बढ़ जायेगा और काम नहीं हो पायेगा। दरससल मंत्री भूपेंद्र सिंह रविवार को सागर पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने स्मार्ट सिटी के तहत किये जा रहे संजय ड्राइव रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। ये एक महत्वपूर्ण रोड है जिसे अब और भी ज्यादा व्यवस्थित और सुन्दर बनाया जा रहा है। कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा की रोड किनारे पाथ वे दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट और दोनों तरफ वाटर बॉडी रहेगी। साथ ही स्पार्क इनक्यूबेशन सेंटर की वेबसाईट www.sagarstartuppark.org का लोकार्पण भी किया गया। जिससे सागर के युवाओं को स्टार्टअप और अपने बिजनेस आइडिया को दिशा देते हुए कैरियर बनाने में अहम योगदान मिलेगा। वहीँ विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा की सागर वासियों ने कभी सोचा ही नहीं था की सागर देश के सौ शहरों में शामिल होगा। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया। इस मौके पर सांसद राजबहादुर सिंह, कलेक्टर दीपक सिंह,निगम आयुक्त आरपी अहिरवार,स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत समेत अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


By - sagar tv news

04-Jul-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.