नशे की लत ने Engineering के स्टूडेंट को बना दिया चोर,सरगना के गिरोह से जप्त हुई 24 बाइकें|STVN INDIA


 

 

इंजीनियरिंग का एक स्टूडेंट जो गलत संगत और नशे की लत में ऐसा पड़ा कि चोर गिरोह का सरगना बन गया। लेकिन कानून के हाथ से बच नहीं पाया। मामला एमपी के ग्वालियर से सामने आया है। जहां बहोड़ापुर पुलिस ने कार्यवाई की। गिरोह का मास्टरमाइंड BE थर्ड ईयर का छात्र है। गिरोह के 3 सदस्यों से ग्वालियर और उज्जैन से 24 दो पहिया वाहन मिले हैं। जो लाखों रुपये कीमत के हैं। ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने बहोड़ापुर थाना पुलिस को कार्रवाई पर शाबासी देते हुए दस हजार का इनाम दिया। दरअसल आनंद नगर से एक बाइक चोरी की सूचना पुलिस को मिली थी। जिस पर जांच शुरू की। इस दौरान घटना स्थल पर लगे CCTV कैमरा चेक किए तो तीन बदमाश वारदात को अंजाम देते दिखाई दिए। पुलिस उसी दिशा में आगे बढ़ी और टीम जब जलालपुर चौराहे पर जा पहुंची तो वहां पर तीन युवक दो बाइक के साथ खड़े दिखाई दिए। इसमें एक बाइक वही थी, जो शाम को ही चोरी हुई थी। पुलिस ने तीनों युवकों को पकड़कर दोनों बाइक जब्त कर ली। दोनों बाइक चोरी की निकली। पकड़े गए वाहन चोरों की पहचान अनिल शर्मा, आदित्य सिंह सिकरवार और जुगनू के रूप में हुई है। इनमें आदित्य सिंह गिरोह का मास्टर माइंड है और BE का थर्ड ईयर का छात्र है। जो प्रतिष्ठित एम आई टी एस इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र रहा है। उसके पिता भी सरकारी मुलाजिम थे। सरगना आदित्य सिंह ने 3 साल पढ़ाई करने के बाद इंजीनियरिंग अधूरी छोड़ दी थी। मामले में ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने जानकारी दी।


By - Survesh purohit

09-Jun-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.