एमपी में भाजपा नेताओं की मुलाकातें,क्या है सियासी मायने ? || STVN INDIA ||


 

 

बदले मौसम के मिजाज से गर्मी भले ही कम हो गई हो लेकिन मध्यप्रदेश में बीजेपी के अंदर राजनीतिक सरगर्मी का पारा चढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। इन सब के बीच एक बार फिर प्रदेश में तमाम राजनीतिक अटकलें तेज हो गई है।नरोत्तम मिश्रा के बी6 चार इमली स्थित निवास पर दोनों दिग्गजों के बीच बंद कमरे में एक घंटे तक चर्चा हुई, इस दौरान क्या बातचीत हुई इसका खुलासा तो नहीं हुआ, दोनों ही नेताओं ने इसे समान्य मुलाकत बताया। जिस तरह से बीजेपी नेताओं के बीच मुलाकातों हो रही है अब हर मुलाकात मध्य प्रदेश में राजनीतिक पंडितों की धड़कने बढ़ा रही है।दरअसल पिछले एक हफ्ते से प्रदेश की सियासी हवा कुछ बदली बदली से नजर आ रही है। एक तरफ जहां केंद्रीय भाजपा नेता शिव प्रकाश द्वारा प्रदेश के सभी दिग्गजों की बैठक ली गई थी। उसके तुरंत बाद ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और कैलाश विजयवर्गीय की मुलाकात भी चर्चा का विषय बनी थी। इसके बाद बीडी शर्मा और प्रहलाद पटेल के साथ मुलाकात, कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल की मुलाकात, कैलाश पटेल के साथ प्रभात झा की मुलाकात और फिर भूपेंद्र सिंह अरविंद भदौरिया की मुलाकात, नरोत्तम मिश्रा और भूपेंद्र सिंह की मुलाकात, कैलाश विजयवर्गीय ने फिर नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की लेकिन सभी ने इन्हे सामान्य मुलाक़ात बताया। अब इन सारी मुलाकातों के एक ऐसे समय क्या मायने जब सब की प्राथमिकता कोरोना से निपटना है। तमाम मुलाकातों के बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या प्रदेश में कोई नए समीकरण तैयार किये जा रहे है, या सरकार की कार्यशैली प्रदेश में आने वाले विधानसभा व लोकसभा उपचुनाव, नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए उस हिसाब से की जाय। वही इन मुलाकातों को बंगाल में ममता बनर्जी के खिलाफ बनाई जा रही रणनीति से भी जोड़ा जा रहा है।


By - sagar tv news

04-Jun-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.