सबसे अनलकी इंसान जिसने 2 दिनों में गंवा दिए 15 खरब रुपए !


15 खरब रूपए! ये धनराशि इतनी है कि किसी भी इंसान की आगे आने वाली कई पीढ़ियां आराम से बैठ कर खा सकती हैं लेकिन एक शख्स ने इस धनराशि को महज दो दिनों में ..ही गंवा दिया. साउथ कोरिया के एक ट्रेड एक्सपर्ट के इस नुकसान से पूरा मार्केट भी हैरान है.57 साल के ट्रेड एक्सपर्ट सुन्ग कुक ह्वांग महज दो दिनों में इतनी भारी-भरकम राशि गंवा चुके हैं. उन्होंने इस साल मार्च के महीने के अंत में ये पैसे गंवाए ... थे. अगर वे इन पैसों को मार्च के शुरुआती दौर में निकलवा लेते तो आज वे दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में अपना नाम शुमार करा सकते थे साल 1982 में सुन्ग कुक ह्वांग साउथ कोरिया से अमेरिका शिफ्ट हो गया था और उसने अपना नाम भी बिल रख लिया था. ह्वांग ने लॉस एजेंलेस में यूनिवर्सिटी ऑफ केलिफॉर्निया से पढ़ाई की थी. इसके बाद उन्होंने कार्नेगी मेलोन यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की थी वे दो सिक्योरिटी फर्म्स के सेल्समैन रहे. इसके बाद साल 1996 में उन्हें बड़ा ब्रेक मिला जब वे टाइगर मैनेजमेंट कंपनी में एनालिस्ट के तौर पर काम करने लगे.... साल 1980 में टाइगर मैनेजमेंट का निर्माण हुआ था. ये एक हेज फंड कंपनी थी और इस कंपनी में ह्वांग काफी तेजी से आगे बढ़ने लगे.ह्वांग ने साल 2000 के शुरुआती दौर में अपनी कंपनी टाइगर एशिया मैनेजमेंट खड़ी कर ली. इस कंपनी ने एशियन स्टॉक्स पर अपना फोकस बनाए रखा. ह्वांग का हेज फंड ...का काम जबरदस्त तरीके से चल रहा था लेकिन 13 साल बाद उन्हें अपने बिजनेस में काफी दिक्कतें आने लगी.दरअसल यूएस सिक्योरिटी रेग्युलेटर्स ने ह्वांग पर इनसाइडर ट्रेडिंग का भी आरोप लगाया था. इससे उनका हेज फंड बिजनेस चरमराने लगा और उन्होंने साल 2013 में कंपनी आर्केगोज लॉन्च कर दी थी


By - sagar tv news

10-Apr-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.