पडोसी निकले चोर लाखों की नगदी और आभूषणों पर किये थे हाथ साफ़


 

 


बीते दिनों टीकमगढ के नूतना विहार कालोनी के एक सुने घर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं  बता दे की इन चोरो ने 16 फरवरी को विमल जैन के सूने घर में पडोसी ने अपने 6 साथियो के साथ मिलकर हाथ साफ़ कर दिए थे जिसमे आरोपी  8 लाख रूपये नगद डेढ किलो चांदी के आभूषण और पूजा के वर्तन चार सोने की अंगूठी मंगलसूत्र एवं सीसीटीव्ही का डीवीआर एवं सेटटाप बाक्स चोरी कर ले गए थे  । चोरी की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने तत्काल मौके पर एफएसएल टीम,डॉग स्काट,फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ पहुंचे और जॉच शुुुरू की और पुलिस  आई जी सागर ने अज्ञात आरोपियों की गिरफतारी करने के लिऐ 25 हजार रूपेय का इनाम घोषित किया था पुलिस ने घटनास्थल विमल जैन के मकान के सामने रहने वाला रानू जैन नाम के लडके से शंका के आधार पर अभिरक्षा में लेकर पूंछतांछ की जिस पर रानू जैन ने बतया की विमल जैन का पडोसी नीरज जैन हथेरी एवं टीकमगढ के कुंवरपुरा का रहने वाला श्रीराम यादव ने अपने साथी भानु पाण्डेय ने विमल जैन के घर चोरी की पुलिस ने टीम बना कर चोरी की बारदत मेें शामिल 6 में से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक की तलाश जारी हैं 
 

By - sagar tv news

20-Feb-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.