बैल गाड़ी पर गैस सिलेण्डर और हाथ ठेला पर बाईक रखकर कांग्रेस का जबरदस्त विरोध


 

 


सागर जिले के खुरई में भी डीजल पेट्रोल के बढे दामों को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर आधे दिन बंद का अच्छा ख़ासा असर देखने को मिला। पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे के नेतृत्व में और जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष की मौजूदगी में कांग्रेसियों ने जुलुस निकालकर बैल गाड़ी पर गैस सिलेण्डर व हाथ ठेला पर बाईक रखकर विरोध जताया। वहीँ केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया। और तहसीलदार इसरार अहमद खान को ज्ञापन सौंपा। खुरई के कांग्रेस कार्यकर्ता नगर की सड़कों पर निकले ओर हाथ जोड़कर निवेदन करते हुए अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आह्वान किया। जहाँ उन्हें समर्थन भी मिला। विरोध के तौर पर कांग्रेसियों ने हाथों में काले कानून को वापिस लेने और मंहगाई के विरोध की तख्तियां लिए हुए थे। पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे ने बताया कि विरोध के तीन कारण है। पेट्रोल डीजल के बढ़ती कीमतें, कृषि कानून का विरोध साथ ही खुरई में पक्षपात पूर्ण रवैये को लेकर कांग्रेसियों पर जबरन लादे जा रहे मामलों को लेकर है। कृषि कानून के संबंध में बताया कि किसानों ने कानून को पढ़ने के बाद विरोध किया है। क्योंकि व्यापारियों से किसानों के अनुबंध के बाद व्यापारी के द्वारा ही पैसा और खाद बीज दिया जायेगा। व्यापारी बैंक से कर्ज लेकर कार्य करेगा उसने कर्ज नहीं चुकाया तो किसान की जमीन पर संकट होगा।--


By - sagar tv news

20-Feb-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.