नहर में बस गिरने की वजह आई सामने, अब तक 47 की जान गई || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||


 

सीधी में हुए दिलदहला देने वाले हादसे में मरने वालों की संख्या 50 के पार जा सकती है। देर शाम तक रेस्क्यू में 47 लोगो के शव बरामद हुए है। बुधवार की सुबह एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होगा। सीधी के कलेक्टर ने बताया की बस को नहर से निकाल लिया गया है जो 47 शव बरामद किये है उनकी पहचान कर ली गई है। अभी 4-5 लोगों के मिसिंग की सूचना है जिन्हे कल सुबह ढूंढा जाएगा। इसी बस में सवार सात यात्रियों को बचा लिया गया था । वहीं अब हादसे का कारण सामने आ गया है। जानकारी के मुताबिक बस सीधी से सतना के लिए रवाना हुई थी। बस को सीधी से छुहिया घाटी होते हुए सतना पहुंचना था लेकिन झांसी- रांची हाईवे पर चल निर्माण कार्य के चलते यहां अक्सर जाम के हालात बन जाते हैं।बस ड्राइवर हाईवे पर लगने वाले जाम से वाकिफ था। ऐसे में उसने हाईवे पर न जाकर बाणसागर नहर का संकरा रास्ता चुना। इस शॉर्टकट पर चलते हुए ड्राइवर बस पर नियंत्रण खो बैठा और बस नहर में जा गिरी। इस तरह बस ड्राइवर की एक चूक कई जिंदगियों को खत्म कर गई।


By - sagar tv news

16-Feb-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.