माता-पिता की पूजा कर मनाया सच्चा प्रेम दिवस, गले मिल भाव-विभोर हुई माँ-बेटियां || STVN INDIA |SAGAR|


 

 

किसी बेटे की आँखे भरी हुई है तो किसी माँ की आँखों से आंसू निकल रहे है तो कोई बेटी फफक फफक को रोते दिखाई दे रही है, ये भावुक कर देने वाले नजारे मातृ पितृ पूजन के आयोजन के समय के है। जहां अपने माता पिता की पूजा करते बच्चे भाव विभोर हो गए तो बच्चों को आशीर्वाद देते माँए भी अपने ह्रदय के अंदर की ममता को रोक ना सकी। सच्चे प्रेम को दिखाती ये तस्वीरें सागर के मकरोनिया स्थित आशाराम बापू आश्रम की है। जहां पर श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वाधान में Valentines Day को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया गया। यहां बड़ी संख्या में बच्चे अपने माता पिता के साथ पहुंचे। जिसमें बच्चों ने अपने माता-पिता की पूजा कर उनसे आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में बच्चों को अपने माता-पिता की जिंदगी भर सेवा करने और उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। वहां बच्चों को पहले उनके माता-पिता के सामने बैठाया गया। इसके बाद एक थाली में फूलों की माला, चंदन और पूजा का अन्य सामान लेकर बच्चों ने माता - पिता का तिलक किया। फिर उन्हें माला पहनाकर चारों तरफ परिक्रमा लगाई। बताया गया यह कार्यक्रम संस्था की तरफ से पिछले 15 वर्षों से किया जा रहा है। जिसमें बच्चों को माता-पिता की सेवा करने के साथ संस्कृति के पथ पर चलने को प्रेरित किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने माता -पिता की आरती भी की सभी जगह पर माता-पिता की पूजा करने के बाद उन्हें प्रसाद ग्रहण कराया गया। Valentines Day यानि 14 फरवरी के दिन देशभर में मातृ-पितृ पूजन दिवस भी मनाया जा रहा है। सनातन, संस्कृति और संस्कारों का हवाला देते हुए कुछ सामाजिक लोगों का ऐसा भी मानना है कि पश्चिमी सभ्यता से आया Valentines Day बाजार का फैलाया मकड़जाल है। अगर आपको किसी से असल प्रेम है तो वह आपके माता-पिता ही हो सकते हैं. इसी के मद्देनजर बीते कुछ सालों से मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाने की परंपरा सी चल पड़ी है।


By - anuj Goutam (City,Sagar MP)

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.