पेड़ और ब्लास्टिंग से बचने फॉरेस्ट गार्ड गिरा खाई में कमर में आयी चोट || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS


 

 

सागर जिले के राहतगढ़ क्षेत्र में बन रहे माड़िया डैम के गड्ढे में गिरने से फॉरेस्ट गार्ड घायल हो गए हैं। उन्हें कमर में गंभीर चोट आने से जिला अस्पताल रैफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक बीना बांध परियोजना के तहत माड़िया डैम बनाया जा रहा है। जिसके चलते वन विभाग पेड़ों की कटाई कर रहा है। जहां पर वन विभाग के अमले की भी तैनाती रहती है। रोज की तरह पेड़ों की कटाई चल रही थी। जहाँ फारेस्ट गार्ड गब्बर सिंह ड्यूटी पर थे। पास में डैम का ब्लास्टिंग का भी काम और पेड़ कटिंग का काम भी चल रहा था। इसी दौरान एक पेड़ कटकर गिरा पेड़ और ब्लास्टिंग से बचने के लिये फॉरेस्ट गार्ड दूसरी तरफ भागा जहां वो करीब 30 फिट गहरी खाई में गिर गया। जिससे चोट लग गयी। तत्काल वन विभाग के अधिकारी घायल गार्ड को राहतगढ़ अस्पताल लेकर गए। जहाँ से उन्हें सागर भेज दिया। मामले में डिप्टी रेंजर लखन सिह ठाकुर ने जानकारी दी।


By - Dharmendra Singh Rajput,Rahatgarh,Sagar (M.P.)

12-Feb-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.