लोन देने में की आनाकानी, CMO ने सबक सिखाने निकाला ऐसा तरीका, बैंक भी रह गए हैरान


 

 

एमपी के रायसेन जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल मंगलवार को रायसेन के कई बैंकों के गेट के सामने कचरे का ढेर दिखाई दिया. जिससे लोगों को काफी हैरानी हुई. वहीं बैंक कर्मी कई घंटे तक परेशान रहे. दरअसल बैंकों के सामने कचरा डलवाने का आरोप नगर पालिका के सीएमओ पर लगा है. शॉट


दरअसल रायसेन जिले के बेगमगंज में मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने फुटपाथ पर दुकान चलाने वालों को लोन दिलाने के लिए कई बैंकों में दस्तावेज भेजे थे. पीएम स्वयं निधि योजना के तहत छोटे पथ विक्रेताओं को 10-10 हजार का लोन दिया जाना था. बताया जा रहा है कि बैंकों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और लोन देने में टालमटोल की. इससे मुख्य नगरपालिका अधिकारी नाराज हो गए.


आरोप है कि बैंकों द्वारा लोन देने में आनाकानी करने पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी इतने नाराज हुए कि उन्होंने बैंकों के सामने ही कचरा डलवा दिया. जिन बैंकों के सामने कचरा मिला उनमें एसबीआई, सेंट्रल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक, जिला सहकारी बैंक शामिल हैं. हालांकि बैंकों की शिकायत के बाद कुछ ही घंटे में बैंकों के सामने से कचरा हटवा दिया गया.



वहीं बैंकों ने इस मामले में एफआईआर करवाने की बात भी कही है. बैंक अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में जल्दी ही रायसेन कलेक्टर  को मामले से अवगत कराया जायेगा

 
 

By - sagar tv news

03-Feb-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.