बसपा की विधायक रामबाई 10वीं की परीक्षा में फेल,IPS बोला- लोग मजाक उड़ाएंगे,लेकिन सोचिये | STVN INDIA |


 

 

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार से शिवराज सरकार तक सुर्खियों में रहने वाली दबंग बसपा विधायक एर बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार विधायक किसी अधिकारी को डांटते या राजनीतिक बयानबाजी के लिये नहीं बल्कि अपनी पढ़ाई को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल दमोह जिले के पथरिया विधायक रामबाई ने राज्य ओपन बोर्ड से 10वीं की परीक्षा दी थी, शनिवार शाम को परीक्षा का परीक्षा घोषित किया गया। जिसमें विधायक रामबाई विज्ञान विषय में फेल हो गई, अब उनको विज्ञान विषय की पूरक परीक्षा देनी होगी।परीक्षा का परिणाम आने के बाद सोशल मीडिया पर विधायक को लोगों ने जमकर ट्रोल कर किया है। हालांकि कुछ लोग विधायक के समर्थन में भी दिखाई दिये हैं। छत्तीसगढ़ कैडर के सीनियर आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने विधायक का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है। आईपीएस दीपांशु काबरा ने लिखा है, आप तब तक नहीं हारते जब तक आप लड़ना नहीं छोड़ते. विधायक रामबाई जी उन सभी के लिए एक मिसाल हैं जो ज़िन्दगी में हार मान लेते हैं. बहुत से लोग उनका मज़ाक उड़ाएंगे, ट्रोल करेंगे लेकिन सोचिये अगर आप उनकी जगह होते, तो अब तक लड़ने की हिम्मत जुटा पाते? ईश्वर उन्हें सफल बनाएं।


By - sagar tv news

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.