मंत्री कप का शानदार आगाज़ मंत्री पुत्र ने क्रिकेट में आजमाया हाथ || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||


 

सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र में क्रिकेट का महाकुंभ यानि मंत्री ट्रॉफी का शानदार आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ मंत्री पुत्र आकाश सिंह राजपूत ने सुरखी में उद्घाटन मैच में फीता काटकर किया। और खिलाड़ियों से परिचय लिया। इसके अलावा राहतगढ़, सीहोरा, जैसीनगर और बिलहरा में भी शुभारंभ किया गया। जहाँ मंत्री राजपूत परिवार के सदस्य मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस मौके पर आकाश राजपूत ने बल्लेबाजी में हाथ आजमाया और खिलाडियों की हौसला आफजाई की। बता दें की सुरखी क्षेत्र की कुल 401 टीमें प्रतियोगिता में भाग लेंगी। पहले दिन पाँचों जगह दो दो मैच खिलाये गए। राहतगढ़ में रजवांस की टीम ने बहादुरपुर को 10 विकेट से पटखनी दी। दूसरा मैंच मीरखेडी-झिला के बीच हुआ। जिसमें झिला ने 9 विकेट से जीत हासिल की। सीहोरा में अमर डायमंड और जाॅट क्रिकेट क्लब जलंधर की टीम ने जीत हासिल की। जैसीनगर में ठाकुर बाबा सेवन ने पहला तो दूसरा मैच रीछई ने जीता। बिलहरा में अगरा और दूसरा मैच खेजरामाफी ने जीता। सुरखी में मोकलपुर-उमरारी के बीच हुए मुकाबले में मोकलपुर की टीम जीती। दूसरे मैंच में वंसिया ने पठा की टीम पर 6 विकेट से जीत हासिल की। मंत्री कप का आयोजन एक महीने तक चलेगा।


By - sagar tv news

01-Feb-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.