इस वजह से हजारों चयनित शिक्षक बेरोजगार होकर भटक रहे हैं


 

 

चयनित शिक्षक संघ ने सागर जिले के बंडा में विधायक तरवर सिंह लोधी को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है की म.प्र. सरकार ने विधानसभा चुनाव 2018 के पहले स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कल्याण विभाग द्वारा प्रोफेसशन एग्जामिनेशन बोर्ड के माध्यम से उच्च माध्यमिक शिक्षक (HST) के 19220 पदों और माध्यमिक शिक्षक (MST) के 11374 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। लेकिन परीक्षा के बाद नियुक्ति संबंधी पूरी प्रकिया को कोरोना महामारी और उपचुनाव का बहाना बनाकर बार-बार रोक दिया गया। इस बारे में मुख्यमंत्री को प्रदेश के हर जिले से ज्ञापन दिया जा चुका है। वर्तमान समय में 2 साल से ज्यादा बीत जाने के बाद मुख्यमंत्री द्वारा बार-बार आश्वासन दिया गया। लेकिन कोई निश्चित समय नहीं दिया गया। जिससे अकारण ही दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया अटकी हुई है। जिस वजह से 30594 चयनित शिक्षक बेरोजगार होकर आज भी अपनी मांगों को लेकर भटक रहे हैं। कहा गया की शीघ्र भर्ती मांग को शीतकालीन सत्र में तारांकित प्रश्न के रूप में लगाएँ।


By - sagar tv news

01-Feb-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.