मुठभेड़ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन बदमाश गिरफ्तार


 

 


ग्वालियर के दाना ओली क्षेत्र में उत्तर प्रदेश पुलिस ने ग्वालियर पुलिस की मदद से तीन कुख्यात इनामी बदमाशों को बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा है और इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार कारतूस भी बरामद किए हैं। सभी बदमाश दानाओली स्थित जमुना मार्केट के पास एक पुराने मकान में शरण लिए हुए थे। इस पूरी कार्रवाई को पुलिस ने मुखबिर की जानकारी पर अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए तीनों वांटेड अपराधियों से पूछताछ कर रही है और उनके लोकल नेटवर्क और उनके अपराधों की फेहरिस्त का भी पता लगा रही है।
उत्तर प्रदेश की झांसी पुलिस ने ग्वालियर पुलिस को इन बदमाशों के शहर में छुपे होने की सूचना दी। जिसके बाद हरकत में आई ग्वालियर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस मकान में दबिश दी। जहां लगभग आधा दर्जन बदमाश छुपे हुए थे। पुलिस ने इन्हें ललकारा पुलिस को देख कर तीन बदमाश के मौके का फायदा उठाकर भाग गए। लेकिन तीन बदमाश मकान में ही छुपे रहे। जिन्हें  पकड़ने के लिए पुलिस ने काफी प्रयास किए। लेकिन बदमाश मकान से बाहर नहीं निकले। पुलिस को इन्हें पकड़ने के लिए अश्रु गैस के गोले भी दागने पड़े। लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी  के कहने पर बदमाशों ने  सरेंडर कर दिया। फिलहाल पुलिस पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।  बदमाशों के कब्जे से लगभग 3 कट्टे दो दर्जन से ज्यादा जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किए हैं।  पकड़ गए तीनों बदमाशों में से एक बदमाश गोलू शर्मा पूर्वांचल का कुख्यात बदमाश बताया जा रहा है। तो वही  दूसरा यूनुस खान और तीसरा सद्दाम खा धौलपुर और दतिया जिले के बताए जा रहा है।  

 
 

By - sagar tv news

28-Jan-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.