फिटनेस का ऐसा जूनून की एएसआई ने घटाया 48 किलो वजन बने रोल मॉडल


 

 

मोटापे से कई गंभीर बीमारियों का जन्म होता है. मोटापे को बेहतर स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से नुकसानदायक माना जाता है. यही वजह है कि मोटापा को अक्सर कम करने की सलाह दी जाती है.छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुलिसकर्मी से जुड़ा एक दिलचस्प वाक्या सामने आया है. यहाँ मानिकपुर पुलिस चौकी में पदस्थ पुलिस अफसर ने 6 माह की कड़ी मेहनत से मोटापा को मात देकर बड़ा उदाहरण पेश किया है. और डाइट की बदौलत रिकार्डतोड़ करीब 48 किलो वेट कम करने में सफलता पाई है.एएसआई को पहले और अब देखकर पहचान पाना काफी मुश्किल हो गया है.एएसआई विभव तिवारी लंबे समय से ट्रैफिक विभाग में अपनी सेवा दे रहे है . सड़क पर घंटो तैनात रहकर वाहन जांच और चालान कार्रवाई कर लोगो को ट्रैफिक नियमो के प्रति जागरूक करना ही इनका मुख्य काम है . लेकिन भारी भरकम शरीर हमेशा इनके काम के आड़े आ जाता था करीब 150 किलो वजन के इंसान के लिए ठीक से चल पाना भी मुश्किल होता है. ऐसे में चोर के पीछे भागना विभव तिवारी के लिए चुनौती बन गयी थी.इस चुनौती को स्वीकार कर विभव तिवारी ने शारीरिक फिटनेस की महत्व को समझा. वे आईजी रतन लाल डांगी से प्रेरित हुए. बता दें कि आईजी डांगी शुरू से ही फिटनेस को लेकर गंभीर रहे है. रोज सुबह नियमित कसरत करना उनकी दिनचर्या में शामिल है.अपने सीनियर अधिकारी से प्रेरणा लेकर विभव तिवारी ने भी खूब मेहनत की और अपना वजन कम कर अन्य पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणाश्रोत बन गए. एएसआई विभव तिवारी के अथक प्रयास और कड़े परिश्रम को आईजी ने भी सराहा. आईजी रतनलाल डांगी ने जिले में प्रवास के दौरान कोरबा प्रेस क्लब में एएसआई विभव तिवारी का सम्मान किया.


By - sagar tv news

15-Jan-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.