वर्ड फ़्लू का संकट कहीं पड़े हुए मिले कौवे तो खिन मिले कबूतर


 

 


वर्ड फ़्लू की दस्तक के बीच एमपी के कई शहरों में मृत कौवे मिलने से दहशत का माहौल बना हुआ है। प्रदेश के शिवपुरी और बैतूल से भी कुछ इसी तरह के मामले सामने आये हैं। शिवपुरी में अज्ञात बीमारी के चलते दो अलग अलग जगहों पर चार कौवों की मौत हो गई। जिससे क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हो गया। दो कौए मृत अवस्था मे कलेक्टर निवास के पास स्थित उद्यानिकी विभाग की नर्सरी में मिले थे। सूचना मिलते ही पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होने पीपीई किट पहनकर कौवों के शव को एकत्रित किया और जांच के लिए लैब भेजे हैं। तो कमलागंज इलाके में भी एक मेडिकल संचालक को दो कौवे मृत मिले हैं। उन्होंने बेटनरी अस्पताल को इसकी सूचना दी थी लेकिन कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुँचे जिसके बाद उन्होंने कौए का शव दाह कर दिया। शिवपुरी के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एमसी तमोरी ने बताया कि यह बीमारी अभी कौए और कबूतर में देखी गई है फिर भी बर्ड फ़्लू की आशंका के चलते जिले भर में टीमें तैनात कर दी हैं।--------
तो वहीँ बैतूल में भी पांच कबूतरों की मौत से हड़कंप मच गया। इन मरे हुए कबूतरों के सेम्पल जांच के लिये भोपाल भेजे जा रहे हैं। बैतूल के नजदीक गांव मलकापुर में तीन कबूतरों की मौत हो गयी। जबकि बैतूल के चंद्रशेखर वार्ड और कोठीबाजार के राम मंदिर के पास एक कबूतर मृत पाया गया है। इन्हें कोल्ड चैन के जरिये सैम्पलिंग के लिए भोपाल भेज रहा है। हालांकि विभाग इन्हें शुरुआती तौर पर सामान्य और संदिग्ध मौत मान रहा है। कलेक्टर ने भी सभी एसडीएम,तहसीलदारों को निर्देश दिया है कि वे पक्षियों की सामूहिक मौतों के मामले में पशु चिकित्सा विभाग को जानकारी भेजे।


By - sagar tv news

08-Jan-2021

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.