मप्र के मुख्य न्यायाधीश बने आरएस झा,10 जून से संभालेंगे पदभार


 

 

1254

 

भोपाल- मध्य प्रदेश में जजों की नियुक्ति को लेकर केंद्र सरकार और कॉलेजियम के बीच एक बार फिर टकराव देखने को मिल रहा है. केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति के मामले में कॉलेजियम की सिफारिश को लंबित रखा है. वहीं सरकार ने सिफारिश के उलट संविधान के धारा 223 की शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए राष्ट्रपति की तरफ से मध्य प्रदेश हाइकोर्ट के मोस्ट सीनियर जज रवि शंकर झा को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति कर दी है. झा से पहले कॉलेजियम ने मध्यप्रदेश हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार सेठ के सेवानिवृत्त होने के बाद मुख्य न्यायाधीश पद के लिए जस्टिस ए ए कुरैशी के नाम को सिफारिश की थी. जस्टिस संजय कुमार सेठ 9 जून को रिटायर हो रहे है.

 

बता दें रविशंकर झा जस्टिस संजय कुमार सेठ के रिटायर होने के बाद 10 जून से पदभार संभालेंगे. जस्टिस आरएस झा का जन्म 24 अक्टूबर 1961 को हुआ था, उन्होंने वकालत की पढ़ाई के बाद 20 सितंबर 1986 से मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर में वकालत शुरू की थी. बता दें जस्टिस झा को सिविल, राजस्व व संवैधानिक मामलों में उन्हें महारत है. 2 फरवरी 2007 को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किए गए थे.


By - sagar tv news

08-Jun-2019

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.