सागर के 5 हजार घरो में होम कंपोस्टिंग कराने की तैयारी


 

 

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में सागर को अच्छी रैंकिंग में लाने नगर पालिका निगम के द्वारा कार्य किये जा रहे है। जिसमे होम कम्पोस्टिंग, सिंगल यूज पॉलीथिन और डिस्पोजल के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के प्रति जागरूकता फैलाने को लेकर भी संस्था ने बढ़-चढ़कर कार्य किया जा रहा है। घर से निकलने वाले कचरे को कम करने होम कम्पोस्टिंग, रीयूज और रिफ्यूज करने पर जोर दिया जा रहा है। अब इसमें विचार संस्था ने भी जन जागरूकता फैलाने नगर पालिका निगम का सहयोग करने आगे आई है। विचार मोहल्ला टीमों के वार्ड स्तर पर आदर्श परिवारों का नाम देकर योजना को सुचारू रूप से संचालित किया करेगी टीम ने इसमें करीब 5 हजार परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए रविवार को टीम प्रशिक्षण दिया। जिसमे बताया होम कम्पोस्टिंग के तहत कचरा परिवहन की लागत कम हो सकती है और इसके द्वारा आर्गेनिक खाद भी प्राप्त हो सकती है। रीयूज योजना से उपयोग की गई सामग्री का पुनः उपयोग हो सकता है। इसके द्वारा गोबर से गमले, दिये, गौकाष्ट बनाना, कागज रीसायकल आदि पर कार्य किया जा सकता है वहीं रिफ्यूज योजना में सिंगल यूज पॉलीथिन, डिस्पोजल आदि का उपायोग न करने के लिए नागरिकों को जागरूक कर सकते हैं।


By - sagar tv news

30-Nov-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.