पुलिस से अभद्रता करने पर छतरपुर से कांग्रेस विधायक पर FIR हुई दर्ज


 

 

मध्यप्रदेश की छतरपुर पुलिस ने कॉग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन पर सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर एफआईआर दर्ज की है। कॉग्रेस विधायक पर कार्यवाई इसलिए हुई क्योंकि विधायक आलोक चतुर्वेदी ने बडामलहरा में होने वाले उपचुनाव के दौरान 29 अक्टूबर की रात पुलिस से उनकी नोंकझोंक हुई थी। दरअसल बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र के घुवारा में लगाई गई वाहन चैकिंग में उन्होंने अपनी गाड़ी नहीं रोकी तो पुलिस थाने से वायलेस करते हुए गाड़ी को आगे भगवा थाने के सामने रोक लिया गया। इस पर विधायक आलोक चतुर्वेदी आग बबूला हो गए और कार्यकर्ताओ के साथ गाड़ी से उतरकर अपना आपा खोते हुए बड़ामलहरा एसडीओपी राजाराम साहू के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौच शुरू कर दी। जिसका वीडियो वहां मौजूद पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया वायरल कर दिया। जो तेजी से वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारीयों ने मीडिया को इंटरव्यू देते हुए बताया कि इस मामले में विधायक आलोक चतुर्वेदी और चरण सिंह पर सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर धारा 353,147,186 के तहत 30 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की गई है। वीडियो को वायरल हुए दो दिन हो गए लेकिबन मामला विधायक से जुड़ा होने के कारण एफआईआर की बात को दबा लिया गया। लेकिन मामला तूल पकड़ने के बाद कार्यवाई की गयी। इसको लेकर एसपी सचिन शर्मा ने जानकारी दी।-


By - sagar tv news

02-Nov-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.