कांग्रेस ने शिवराज को सौंपी कर्ज माफी वाले किसानों की सूची शिवराज बोले- बैंक कागजात चाहिए


 

4521

 

मध्य प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उन 21 लाख किसानों की सूची सौंपी है, जिनका कर्ज माफ करने का सरकार दावा कर रही है. कांग्रेस ने किसानों की सूची शिवराज सिंह चौहान के आवास पर पहुंचकर सौंपी.

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता खुली जीपों में किसानों की सूचियां भरकर शिवराज सिंह चौहान के आवास पर पहुंचे और उन्हें 21 लाख किसानों की सूचियां सौंपी. यह सूची जिला वार तैयार की गई है.

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री पचौरी ने यहां कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार ने अपने वचन पत्र में किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ करने का वादा किया था, कांग्रेस की कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनते ही कर्ज माफी की प्रक्रिया शुरू हो गई. अब तक 21 लाख किसानों का कर्ज माफ किया जा चुका है. इन किसानों की सूची और पेन ड्राइव में ब्योरा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज को सौंपा है.

 

कांग्रेस का दावा है कि जय जवान जय किसान ऋण माफी योजना के तहत कुल 55 लाख किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ होना है. आचार संहिता लगने से पहले करीब 21 लाख किसानों के कर्ज माफ हो चुके हैं, उन्हें कर्ज माफी के प्रमाण पत्र भी दिए जा चुके हैं.

 

आचार संहिता के बाद अपने वचन पत्र के वादे के मुताबिक, शेष बचे किसानों के कर्ज भी कांग्रेस सरकार कर्ज माफ करेगी. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी जो खुद को किसान हितैषी बताती है, निरंतर कर्ज माफी पर झूठ परोस कर किसानों को भ्रमित व गुमराह करने में लगी हुई है.

 

4125

 

शिवराज बोले- बैंक कागजात चाहिए

 

किसानों के कर्ज माफी को लेकर कांग्रेस के दावे पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक ओर कांग्रेस सरकार दावा कर रही है कि उसने किसानों का कर्ज माफ कर दिया हैं . हालांकि किसानों को अब भी बैंकों से नोटिस मिल रहा है. मैं राज्य सरकार और कमलनाथ से अपील करता हूं कि वे किसानों को संतुष्ट करें.

 

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आपको 23 मई को मालूम पड़ जाएगा जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. मुझे पेन ड्राइव भेजने का कोई मतलब नहीं. शिवराज ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार बनने के बाद 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ होगा. यह अब तक नहीं हुआ है.

 

पूर्व सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने लाखों किसानों को धोखा दिया है. कांग्रेस को मेरे पास बैंक कागजात लेकर आना चाहिए.


By - sagar tv news

07-May-2019

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.