कोरोना से गयी महिला की जान परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाये लापरवाही के आरोप


 

 

एमपी के अशोकनगर में भी कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है धीरे-धीरे मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही भी सामने आ रही हैं दरअसल 72 साल की वृद्ध महिला को सर्दी जुकाम के चलते जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया था जहां उन्हें सांस लेने में दिक्कत आने की वजह से डॉक्टरों ने कोरोना टेस्ट कराया था देर रात जांच रिपोर्ट में महिला का पॉजिटिव होना बताया गया जिसके बाद कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई मौत के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं मृतक की बहु वर्षा बड़कुल ने बताया कि आईसीयू वार्ड में भर्ती करने के पहले ना तो वेड को सैनिटाइजर किया गया और ना ही किसी तरह का उपचार किया गया आईसीयू वार्ड में कोई भी अंदर आ जाता है,  ऐसे लोगों पर प्रबंधन द्वारा किसी भी तरह की रोक नहीं लगाई जा रही उन्होंने कहा कि प्रबंधन की लापरवाही के चलते उन्होंने अपनी मां को खो दिया बाईट 
 
वहीं जिला अस्पताल के सीएस और प्रभारी सीएमएचओ हिमांशु शर्मा ने बताया कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी उन्हें ऑक्सीजन देने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन उनकी जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आया लेकिन हम काफी मशक्कत के बाद भी उन्हें नहीं बचा पाए बाईट 
 
अशोकनगर जिले में कोरोना संक्रमण से लगभग 04 मौत हो चुकी हैं जिसमें तीन मौतें जिले के बाहर के अस्पतालों में हुई हैं जबकि 72 वर्षीय वृद्ध की मौत जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में हुई है अब मृतक की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री की जानकारी विभाग द्वारा जुटाई जा रही है

By - sagar tv news

13-Aug-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.