पीएम मोदी को वोट देने ऑस्ट्रेलिया में नोकरी छोड़ दी


 

 

23145


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट देने के लिये कर्नाटक के एक व्यक्ति ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी नोकरी छोड़ दी है ।वह मोदी को वोट देने भारत आ रहे है।
कर्नाटक के सुरथकल के रहने वाले सुधींद्र हेब्बार नाम का यह व्यक्ति सिडनी एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग ऑफिसर के तौर पर काम कर रहा था लेकिन जब उसे मतदान की तारीख पर छुट्टी मिलने की कोई गुंजाईश नही रही तो उसने नोकरी छोड़ दी।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुधींद्र को 5 अप्रैल से 12 अप्रैल तक ही छुट्टी मिली थी और वह इस छुट्टी को और नही बढा सकते थे क्योंकि ईस्टर और रमजान की वजह से एयरपोर्ट पर भीड़ भाड़ हो जाती है।लेकिन वह किसी भी तरह वोट देना चाहता था । इसलिये नोकरी से इस्तीफा दे दिया ।


सुधींद्र कहते हैं कि सिडनी में मैं दुनिया भर से आए लोगों के बीच काम करता हूं। इनमें यूरोपियन भी हैं और पाकिस्‍तानी भी। मुझे गर्व होता है जब वे कहते हैं कि भारत का भविष्‍य बहुत अच्‍छा है। मैं भारत की बदलती इमेज और इस कामयाबी का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दूंगा। मैं सीमा पर जाकर अपने देश की रक्षा तो नहीं कर सकता लेकिन वोट डालकर एक वोटर के फर्ज को तो निभा सकता हूं।

 

नौकरी के बारे में कहते है।कि वह ऑस्‍ट्रेलिया में परमानेंट रेजिडेंट कार्ड होल्‍डर हैं उनकी पत्‍नी फिजी-ऑस्‍ट्रेलियन हैं। वह पहले भी सिडनी में रेलवे के साथ काम कर चुके हैं इसलिए दूसरी नौकरी खोजने में कोई दिक्‍कत नही आएगी।
23 मई को चुनाव नतीजे आने के बाद वह ऑस्ट्रेलिया वापिस लौट जायँगे।


By - sagar tv news

14-Apr-2019

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.