ओडिशा के बालासोर में हादसे के 51 घंटे बाद ट्रैक पर दौड़ी पहली ट्रेन
ओडिशा के बालासोर में हादसे के 51 घंटे बाद ट्रैक पर दौड़ी पहली ट्रेन
हादसे के 51 घंटे बाद ट्रैक पर दौड़ी पहली ट्रेन
ओडिशा के बालासोर में हादसे के 51 घंटे बाद ट्रैक पर एक बार फिर से ट्रेन पटरी पर दौड़ गई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भावपूर्ण तरीके से हाथ जोड़कर ट्रेन को विदा किया. घटनास्थल पर बीती देर रात रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पूरी टीम ने तत्परता से काम करके दोनों पटरियों को रीस्टोर कर दिया है. इस मौके पर रेलमंत्री ने कहा कि हमें हादसे का दुख है. लेकिन इस मामले की गहराई तक जांच की जाएगी. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे सख्त सजा दी जाएगी. साथ ही कहा कि दोनों ट्रैकों की जांच कर ली गई है और दोनों ट्रैक पर ट्रेनों का चलना शुरू हो गया है. मेन लाइन पर मरम्मत का काम पूरा हो चुका है. विद्युतीकरण का काम अभी भी जारी है. उन्होंने मौके पर तैनात कर्मचारियों को बधाई दी. साथ ही कहा कि आप सभी लोगों ने जिस तरह से काम किया है, उसके लिए पूरी टीम को बधाई. बताया जा रहा है कि दो दिनों के बाद ट्रेन की बोगियों में फंसे सारी डेड बाडी बाहर निकाली जा चुकी हैं. हादसे में 275 लोगों की जान गई थी, जबकि घायलों की की संख्या 1100 से अधिक है।