छात्रा के School Bag में बैठा था जहरीला सांप,Teacher ने समझदारी से ऐसे बचा लिया


 

 

बारिश के मौसम में सांप निकलना तो आम बात है। लेकिन इसी बीच एक छात्रा के स्कूल बैग में जहरीला सांप निकलने से हड़कंप मच गया। जहां किताबों के बीच में वो फन फैलाकर बैठा हुआ था। मामला एमपी के दतिया के सरकारी हाई सेकेंडरी स्कूल बड़ौनी से सामने आया। बताया गया की स्कूल पढ़ने आई एक बच्ची के बैग में जहरीला सांप निकला। जिससे क्लास में अफरा तफरी मच गयी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक जब कक्षा 10वीं की छात्रा उमा रजक बड़ोनी हाई सेकेंडरी स्कूल पहुंची। तभी क्लास में बैठने के दौरान उसने महसूस किया की उसके बैग में किताबों की जगह और कुछ भी है। जिसकी हलचल दिखाई दे रही थी। तभी स्कूल में पदस्थ टीचर अपनी बाइक पर बैग रखकर सोनागिर चौराहे पर पहुंचे।बैग को खोलकर किताबें बाहर निकाली तभी देखा की उसमें एक सांप घुसा था। जिसे बाहर निकाला गया। ये तो गनीमत ही है की उसका पता चल गया नहीं तो बड़ी घटना भी हो सकती थी।
बहरहाल ये जानकारी नहीं मिल पाई की छात्रा के बैग में आखिर सांप आया कैसे और कहाँ से, वहीं दूसरी तरफ बहादुरी दिखाने वाले शिक्षक की भी तारीफ की जा रही है जिन्होंने समझदारी का परिचय दिया।--


By - sagartvnews

24-Sep-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.