Sagar- जया बच्चन ने शादी को बताया आउटडेटेड, तो क्या बोली सागर की लड़कियाँ |SAGAR TV NEWS|
दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन ने शादी को लेकर हैरान कर देने वाला बयान दिया है. उन्होंने मॉर्डन टाइम में शादी के कॉन्सेप्ट को एक ओल्ड इंस्टीट्यूशन कहा है. 77 वर्षीया अभिनेत्री ने ये भी कहा कि वे नहीं चाहती हैं कि उनकी नातिन नव्या नंदा शादी करें. बता दें कि नव्या इस हफ्ते में 28 साल की हो जाएंगीं. अब इस बयान पर सागर की लड़कियों ने खुलकर अपनी बेबाक राय रखी है तो आइए जानते है उन्होंने क्या कहा