सागर में फिर आएंगे सीएम मोहन यादव! बंडा में आमसभा, कई कार्यक्रमों में हो सकती है शिरकत SAGAR TV NEWS
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक बार फिर सागर आ रहे हैं वह जिले के बंडा में आम सभा को संबोधित करेंगे इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है एक तरफ जहां जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए तैयारी में जुटा है तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी भी कार्यकर्ताओं के साथ तैयारी कर रही है यहां क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र लोधी के द्वारा कुछ समय पहले ही भोपाल जाकर मुख्यमंत्री के लिए आमंत्रित किया गया था हालांकि इसके पहले भी दो से तीन बार उनके प्रस्तावित दौरे बन चुके थे लेकिन किसी न किसी वजह से यह दौरा टल जाते थे,
हालांकि इसके साथ ही मुख्यमंत्री सागर के धर्मश्री में आयोजित इंद्रेश जी उपाध्याय की कथा में भी शामिल हो सकते हैं और इसके अलावा सिरोंज में आयोजित जैन पंचकल्याणक में भी पहुंच सकते हैं इस हिसाब से भी प्रशासन और आयोजकों के द्वारा तैयारी की जा रही है, मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव 23 नवंबर को सागर जिले के दौरे पर रहेंगे
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए मंगलवार को कलेक्टर संदीप जीआर ने यहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया था और अधिकारियों को जरूरी तैयारी करने के निर्देश भी दिए मंडी के पास ही हेलीपैड बनाया जा रहा है जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव हेलीकॉप्टर से उतरेंगे